Salton sea: आज भी दुनियाभर में कई ऐसी रहस्यमय चीजें हैं, जिनके बारे में किसी को भी अंदाजा नहीं है. विज्ञानिक लगातार इन चीजों को खोजने में जुटे रहते हैं. ऐसे में अमेरिका के कैलिफोर्निया में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा खजाना खोजा है, जिससे दुनिया में ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है. ये खजाना कोई और नहीं, बल्कि लिथियम का विशाल भंडार है, जिसे 'सफेद सोना' कहा जाता है. साल्टन झील की खुदाई के दौरान इस खजाने को खोजा गया.
कैलिफोर्निया की साल्टन झील, जिसे राज्य की सबसे बड़ी झील माना जाता है. तलहटी में वैज्ञानिकों ने खुदाई के दौरान लिथियम का विशाल भंडार खोज निकाला. शुरुआती अनुमान के मुताबिक झील में लगभग 18 मिलियन टन लिथियम मौजूद है. यह मात्रा वैज्ञानिकों के पहले के अनुमान 4 मिलियन टन से चार गुना ज्यादा है. लिथियम को सफेद रेत की तरह दिखने के कारण 'सफेद सोना' कहा जाता है.
विशेषज्ञों के अनुसार, साल्टन झील में पाए गए लिथियम से लगभग 382 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियां बनाई जा सकती हैं. यह खोज अमेरिका को लिथियम उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बना सकती है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइकल मैककिबेन का कहना है कि यह भंडार अमेरिका को लिथियम उत्पादन में चीन से आगे ले जा सकता है.
गवर्नर गेविन न्यूसोम ने इस झील को अमेरिका का "सऊदी अरब" कहा था, लेकिन नई खोज के बाद इसे दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम स्रोत माना जा रहा है.
इस भंडार से ना केवल अमेरिका की इलेक्ट्रिक बैटरी की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि लिथियम का निर्यात भी संभव हो सकेगा. इस खोज से अमेरिका की लिथियम पर आयात निर्भरता खत्म हो जाएगी.
डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी द्वारा फंडेड रिसर्च के तहत वैज्ञानिकों ने झील की तलहटी की ड्रिलिंग की. जैसे-जैसे खुदाई आगे बढ़ी, लिथियम का भंडार उम्मीद से कई गुना बड़ा पाया गया.
सोशल मीडिया पर यह खबर अब वायरल हो रही है, लेकिन यह खोज लगभग एक साल पुरानी है. इंटरनेशनल मीडिया ने तब इस खोज को प्रकाशित किया था. यह खोज अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव का संकेत देती है.
First Updated : Friday, 29 November 2024