उल्टी दिशा में घूम रहा पृथ्वी का कोर, अब घट जाएगी दिनों की लंबाई, वैज्ञानिकों का दावा

वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के आंतरिक कोर की गति धीमी होने से दिन की लंबाई में बदलाव हो सकता है. . वैज्ञानिकों ने एक नया रिसर्च किया है. जिसमें पता चला है कि पृथ्वी के कोर अब स्लो मूव कर रही है और यहां तक कि उलट भी गई है. हमारी अर्थ का भीतरी पार्ट बाहरी रूप के मुकाबले फ्री मूव करता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हमारी धरती जो कई अरबों सालों से बिना रूके परिक्रमा कर रही है. धरती से जुड़े कई रहस्य भी है. इसकी बनावट से लेकर इसकी परतों तक शामिल है. मुख्य रूप से पृथ्वी तीन परतों में बनी है. ये दो पार्ट में डिवाइड है. पहला आंतरिक पार्ट दूसरा बाहरी है. सबसे ऊपरी परत क्रस्ट है, जिस पर हम रहते हैं. इसके बाद मेंटल है और तीसरी और सबसे अंदर की परत को पृथ्वी का कोर कहलता है. अब इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसे सुनकर शायद आपको हैरानी होगी. 

दरअसल वैज्ञानिकों ने एक नया रिसर्च किया है. जिसमें पता चला है कि पृथ्वी के कोर अब स्लो मूव कर रही है और यहां तक कि उलट भी गई है. बता दें कि हमारी अर्थ का भीतरी पार्ट बाहरी रूप के मुकाबले फ्री मूव करता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि पृथ्वी के आंतरिक कोर की गति धीमी होने से दिन की लंबाई में बदलाव हो सकता है. इससे पृथ्वी पर एक दिन की लंबाई में एक सेकंड का परिवर्तन हो सकता है.

1936 में भी आंतरिक कोर पर हुए रिसर्च

अर्थ पर कई रहस्य मौजूद है. जिसको लेकर वैज्ञानिक अक्सर रिसर्च करते रहते हैं. डेनिश भूकंप विज्ञानी इंगे लेहमैन ने 1936 में ग्रह के आंतरिक कोर की खोज की थी. उस समय से ही वैज्ञानिक इसके घूमने को लेकर अक्सर बहस होती रहती है. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के आंतरिक भाग का सैंपल देखना या इकट्ठा करना असंभव है.

कोर से गुज़रने वाली वेव पर हुए रिसर्च

कई रिसर्च में अलग-अलग समय पर कोर से गुज़रने वाली वेव की तुलना की गई. जिसके आधार पर ये सामने आया कि इनमें कई भिन्नताएं हैं. इस साल जून महीनें में नेचर जर्नल में प्रकाशित एक नए रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी पर बार-बार आने वाले भूकंपों और विस्फोटों के मिले डेटा ये संकेत देते हैं कि पिछले कुछ सालों में पृथ्वी की सतह की तुलना में ठोस आंतरिक कोर की घूमने वाली गति लगातार कम हुई है.

पहले भी हो चुका है दावा

इस रिसर्च में बताया गया है कि इससे ना सिर्फ पृथ्वी की गति धीमी हुई है बल्कि ये भी कहा गया है कि कोर की गति में कमी, गति धीमी होने और तेज होने के दशकों पुराने पैटर्न का हिस्सा है. इसको लेकर 2023 में भी दावा किया गया था. 

घट जाएगी दिनों की लंबाई

इस साल 12 जून को जारी नए रिसर्च में बताया गया है कि जब कोर धीरे-धीरे घूमता है, तो मेंटल की गति बढ़ जाती है. इस बदलाव के कारण पृथ्वी तेजी से घूमती है और दिन की लंबाई कम हो जाती है. इससे पृथ्वी पर एक दिन की लंबाई में एक सेकंड का परिवर्तन हो सकता है.

calender
08 July 2024, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो