म्यांमार में एक बार फिर कांपी धरती, तबाही का मंजर देख पूरे देश में दहशत

म्यांमार में शनिवार को आए भूकंप के झटकों में अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं आई है, लेकिन प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर निगरानी बनाए रखी है. म्यांमार में आज दोपहर 2:50 बजे (IST) एक और भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.1 रिक्टर स्केल पर मापी गई. यह भूकंप उसी विनाशकारी 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद आ रहा है, जो शुक्रवार को म्यांमार में आया था. 

Myanmar Earthquakes: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है. इस भूकंप ने कई इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. राजधानी नेपीडॉ के पास भूकंप का केंद्र था. इससे पहले भी म्यांमार में कल दो बार भूकंप के झटके आए थे, जिनसे भारी तबाही हुई थी. लगातार झटकों के कारण लोग घबराए हुए हैं और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके बाद और झटकों की संभावना जताई जा रही है. इस भूकंप ने म्यांमार में व्यापक तबाही मचाई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक 1002 लोग जान गंवा चुके हैं और 1670 लोग घायल हो चुके हैं. 

अफगानिस्तान में भी भूकंप का कहर

वहीं, अफगानिस्तान में भी शनिवार सुबह 5:16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप 180 किलोमीटर की गहराई पर था और इसकी तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल पर मापी गई. अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद आया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और कई संरचनाएं नष्ट हो गईं.

भारत कर रहा खुलकर मदद

भारत ने म्यांमार में आई इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल एच.ई. मिन आंग ह्लाइंग से संपर्क कर संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों के लिए #OperationBrahma के तहत मदद भेजने की जानकारी दी. भारत ने आपदा राहत सामग्री, मानव सहायता और बचाव दल म्यांमार में भेजे हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल मदद मिल सके.

calender
29 March 2025, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो