Earthquake: मोरक्को में आए तेज भुकंप से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 1 हजार के पार, चारों तरफ भारी तबाही
इस भयानक भूकंप से चारों तरफ तबाही का मंजर फैल गया जिसमें कुल 1037 लोगों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस त्रासदी के कारण सैकड़ों लोग अभी भी घायल हैं.
Earthquake: नॉर्थ अफ्रीका के मोरक्को देश में 8 सितंबर यानी शुक्रवार को भारी भूकंप आया जिसमें अबतक 1000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भूकंप के परिणाम इतने भयानक रहे कि इसकी वजह से क्षेत्र की तमाम बिल्डिंगें खंडहर बन गईं और हजारों की संख्या में लोग मारे गए. इस भूकंप में घायल होने वालों का कोई सटीक डाटा अभी तक सामने नहीं आया है.
बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. इस भयानक भूकंप से चारों तरफ तबाही का मंजर फैल गया जिसमें कुल 1037 लोगों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस त्रासदी के कारण सैकड़ों लोग अभी भी घायल हैं.
खबरों की मानें तो इस भूकंप से मोरक्को की सबसे पुरानी मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि यह मस्जिद करीब 800 साल पुरानी है. इस भूकंप से अबतक कितना नुकसान हुआ है इसका अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्हें कहा कि मोरक्को में भूकंप से हुई लोगों की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं. जिन्होंने अपने परिवार के लोगों को खोया, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. उम्मीद करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. भारत इस कठिन समय में मोरक्को की हर संभव मदद करने को तैयार है.