Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में शनिवार को आए भूंकप ने भारी तबाही मचाई है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप के कारण अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. कई इमारतें और घर जमीदोंज हो गए हैं. अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन टीम के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा कि 'भूकंप से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम था.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के अधिकारियों ने कहा कि भूंकप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं, भूकंप के कारण नौ हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है. इसके अलावा भूकंप के चलते 465 से घर तबाह हो गए है और 135 घरों को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि भूकंप में मरने वाला का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.