चीन के शेडोंग प्रांत में भूकंप, भारी तबाही, कई मौतें

China Eearthquake: चीन के शान्डोंग प्रांत (Shandong Province) में भूकंप (earthquake)के तेज झटकों से भारी तबाही मची है. यह झटका इतना तेज़ था

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

China Eearthquake: चीन के शान्डोंग प्रांत (Shandong Province) में भूकंप (earthquake)के तेज झटकों से भारी तबाही मची है. यह झटका इतना तेज़ था कि बड़ी - बड़ी इमारतें हिलने लगीं लोग घरों से निकलकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए हैं. यह भूंकप आखिर कितना तेज़ था , इसका केंद्र कहा था और इसकी वजह से क्या - क्या नुकसान हुआ है आज हम आपको बताएंगे. 

दरअसल, रात के 2 बजकर 33 मिनट पर चीन में भूकंप के झटके महसूस किये गए. सभी लोग गहरी नींद में थे तभी भूकंप का ऐसा झटका आया जिससे डर के मारे सभी की नींद उड़ गयी .  

लोगों को जैसे ही भूकंप का एहसास होने लगा वह अपने घरों से बाहर भागने लगे. इस बीच ''कई लोगों की मौत'' हो गयी तो कई लोग 'गंभीर' रूप से घायल हो गए है. भूकंप की रिकट्स स्केल प्रति (ricketts scale copy of earthquake)'तीव्रता 5.5 मापी' गयी है. इसके अलावा भूकंप का केंद्र डेझोऊ में था जिसके गहराई जमीन की सतह से महज 10 किलो मीटर थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो