Earthquake in Myanmar: मलबे में फंसे लोग अब भी लगा रहे हैं मदद की गुहार, मृतकों की संख्या 1,000 पार

Earthquake in Myanmar: म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. भूकंप के कारण कई इमारतें जमींदोज हो गईं और अब भी बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसे हुए हैं. सेना और राहत कर्मी मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Earthquake in Myanmar: म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार तक 1,000 से अधिक हो गई. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से तबाह हुई इमारतों के मलबे में से और शव निकाले जा रहे हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. सेना की सरकार के अनुसार, अब तक 1,002 लोग मर चुके हैं और 2,376 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 30 लोग लापता हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप को 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन मलबे में दबे लोग अब भी मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. सेना और राहत कार्यकर्ता उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बड़ी मशीनों से मलबा हटाने के बाद ही पता चलेगा कि लोग कहां फंसे हैं. थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. यहां कम से कम 94 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक मजदूर लापता बताए जा रहे हैं.

शहरों में हुई भारी तबाही 

बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी, जिसमें कई मजदूर फंसे होने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और भूकंप से जुड़ी जानकारी अभी भी इकट्ठी की जा रही है. भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था. भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गईं और व्यापक नुकसान हुआ.

calender
29 March 2025, 03:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो