Nepal Earthquake: नेपाल में देर रात में आए भूकंप के कारण वहां पर तबाही मचा दी, 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने कई इमारतों को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया. भूकंप के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक 128 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें पास ही के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि नेपाल के जाजरकोट जिले में भूकंप से सबस ज्यादा लोग जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में प्रभावित हुए हैं. प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय के मुताबिक, जाजरकोट भूकंप में 91 लोगों की मौत हो गई है और 55 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, रुकुम वेस्ट में 36 लोगों की मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए. कुलमिलाकर अब तक नेपाल में 128 लोगों की मौत हो गई है.
नेपाल में भूकंप कितना तेज आया है, यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अन्य हिस्सों में भी देखा गया है. बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के भोपाल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने अर्थक्वेक का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था. नेपाल की पीएम पुष्प कमल प्रचंड ने भूकंप से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बचाव कार्य के लिए तीन एजेंसियों को नियुक्त किया है. First Updated : Saturday, 04 November 2023