Morocco Earthquake: शुक्रवार देर रात मोरक्को में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे देश का अधिकांश हिस्सा प्रभावित हुआ है. अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी. इसमें उत्तर में रबात शहर से लेकर दक्षिण तक हलचल मच गई है. भूकंप में 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
मौत के आंकड़ों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ
जानकारी के मुताबिक, अब तक भूकंप में लरने वालों की संख्या 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. लेकिन इसके आंकड़ों का अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप रात 11:11 बजे (2211 GMT) मार्राकेश से 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया.
अब तक आया सबसे शक्तिशाली भूकंप
भूपंप की वजह से इलाके में बिजली कट गई है, जिसकी वजह से वहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी भी नहीं है. मोरक्कन मीडिया के मुताबिक, ये अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था. भूकंप के झटके अल्जीरिया में भी महसूस किए गए, लेकिन वहां पर किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.
भूकंप की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
मोरक्को में आए भूकंप से तबाही मची है. इसमें लगभग 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा 'इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं. घायल जल्द से जल्द ठीक हों. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.'
2004 में, पूर्वोत्तर मोरक्को के अल होसेइमा में आए भूकंप में कम से कम 628 लोग मारे गए और 926 ज़ख्मी हो गए थे. 1980 में भी अल्जीरिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसको इतिहास में सबसे बड़े और सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक कहा जाता है. आपको बता दें कि इसमें 2,500 लोग मारे गए और कम से कम 300,000 लोग बेघर हो गए थे.
First Updated : Saturday, 09 September 2023