अमेरिका के नार्थ कैलिफोर्निया में 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप, लोग हुए परेशान
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गुरुवार को भूकंप आया. जिसके झटके सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे रद्द कर दिया गया.
उत्तरी कैलिफोर्निया में गुरुवार को 7 तीव्रता का भूकंप आया, अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की घोषणा कर दी. हालांकि, थोड़ी देर बाद इसको रद्द कर दिया गया.यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप सुबह 10:44 बजे फेरंडेल, जो ओरेगन सीमा के पास हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा सा शहर है उसके पश्चिम में आया.
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटकों के दौरान ऐसा लगा जैसे वे किसी झूले पर हों. इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी की, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया.
भूकंप के बाद 5.3 मिलियन लोगों पर सुनामी का खतरा मंडराने लगा. यूएसजीएस ने बताया कि करीब 1.3 मिलियन लोग ऐसे इलाके में रहते हैं जहां झटके महसूस किए गए. सांता क्रूज क्षेत्र में नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी कि तेज लहरें तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकती हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी. वहीं सैन फ्रांसिस्को बे एरिया रैपिड ट्रांजिट (BART) ने एहतियात के तौर पर पानी के नीचे स्थित सुरंग से यातायात रोक दिया.
क्या वजह है भूकंप आने की
भूकंप पृथ्वी के अंदर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण आता है. ये प्लेट्स लगातार गतिशील रहती हैं और जब ये आपस में टकराती या रगड़ती हैं तो धरती हिलने लगती है. भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है जो 1 से 9 तक होती है. 7.0 तीव्रता के भूकंप से करीब 40 किलोमीटर के दायरे में तीव्र झटके महसूस होते हैं. इसके बाद झटकों की ताकत केंद्र से दूर जाते-जाते कमजोर पड़ जाती है.