नेपाल में आया 5.0 की तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी कांपी धरती

नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके लगे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में 5.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में भी भूकंप के झटके लगे हैं. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके लगे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में 5.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र जमीन के 20 किमी अंदर था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में भी भूकंप के झटके लगे हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किए गए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि भूकंप शाम 7:52 बजे आया, जिसका केन्द्र 20 किलोमीटर की गहराई पर था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, नेपाल में भूकंप, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गुरुवार को दर्ज किए गए 2.6 तीव्रता के भूकंप के ठीक एक दिन बाद आया है.

इस बीच, गुरुवार को म्यांमार की सैन्य नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 3,085 तक पहुंच गई है, समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया. अन्य 4,715 लोग घायल हुए हैं, और 341 अभी भी लापता हैं. सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "स्थिति गंभीर बनी हुई है, क्योंकि खोज और बचाव प्रयास जारी हैं." मानवीय संगठन जीवित बचे लोगों को चिकित्सा सहायता और अस्थायी आश्रय प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.

calender
04 April 2025, 08:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag