अमेरिका में भी सनातन की गूंज...जब FBI चीफ काश पटेल ने 'जय श्रीकृष्णा' के साथ फैमिली का कराया परिचय, Video वायरल

भारतीय मूल के काश पटेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में FBI का चीफ नियुक्त किया है. काश पटेल सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के समक्ष पेश हुए थे. इस दौरान उनकी माता-पिता और बहन भी उनके साथ थे. उन्होंने 'जय श्रीकृष्णा' के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका में भी सनातन की गूंज है. यूएसए में जय श्रीकृष्णा का नारा जमकर गूंज रहा है. भारतीय मूल के काश पटेल को इसका श्रेय जाता है, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में FBI चीफ की जिम्मेदीरी सौंपी है. वो इसी सिलसिले में कंफर्मेशन हियरिंग के लिए सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के समक्ष पेश हुए थे. इस दौरान उन्होंने कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी. जब वह कमेटी के सामने पेश हो रहे थे उस दौरान उनके अभिभावक और उनकी बहन भी उस हॉल में मौजूद थे. 

इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता से वहां मौजूद लोगों को रूबरू कराया. काश ने जय श्री कृष्ण बोलकर अपने माता-पिता का अभिवादन किया, काश ने जय श्री कृष्ण बोलकर अपने माता-पिता का अभिवादन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

काश पटेल का ये वीडियो भी हो रहा है वायरल

इस वीडियो में देख सकते हैं कि काश पटेल कमेटी के सामने बैठने के बाद पहले अपने पिता और माता के बारे में बताते हैं. वो कहते हैं कि इस समय आपके सामने मेरे माता-पिता भी मौजूद हैं. वो भारत से यहां इस मौके पर मेरे साथ रहने के लिए आए हैं. मेरी बहन भी मेरे साथ हैं. वो भी भारत से यहां मेरे लिए ही आई हैं. इसके बाद वह अपने अभिभावक को जय श्रीकृष्ण कहते हैं और फिर आगे बोलना शुरू करते हैं. 

भारत से रहा है जुड़ाव

काश पटेल का जुड़ाव शुरू से ही भारत से रहा है. उनके माता पिता 70 के दशक में युगांडा से कनाडा चले गए थे. काश पटेल का भी गुजरात से भी कनेक्शन रहा है. आपको बता दें कि काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद एफबीआई चीफ के पद के लिए काश पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. 

ट्रंप के खास लोगों में शामिल रहे हैं काश पटेल 

कहा जाता है कि काश पटेल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास लोगों में से एक है. यही वजह है कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बंपर जीत दर्ज की तो एफबीआई जैसी जगह के लिए अपने सबसे खास कहे जाने वाले काश पटेल को वहां का चीफ बनाने का ऐलान किया. 

calender
31 January 2025, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो