Egypt Fire Accident: मिस्र में आग ने मचाया तांडव, जल गया पुलिस मुख्यालय, जद में आए कई लोग

मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आग इस्माइलिया के स्वेज नहर प्रांत में बहुमंजिला पुलिस मुख्यालय में लगी. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Egypt Fire Accident: सोमवार को मिस्र में भीषण आग ने तांडव मचाया. खबरों की मानें तो पूर्वोत्तर मिस्र में सोमवार की सुबह भयानक रही. सुबह के समय पुलिस मुख्यालय में आग लग गई जिसमें कम से कम 25 लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आग इस्माइलिया के स्वेज नहर प्रांत में बहुमंजिला पुलिस मुख्यालय में लगी. 

बताया गया कि इस आग की जद में 25 लोग आ गए जिसमें से कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घायल होने वालों में से अधिकतर लोग पुलिस अधिकारी हैं. खबरों की मानें तो घटना के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से अधिकतर लोगों को आग में फसने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. 

स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि फिलहाल कितने लोग इस भयानक आग की जद में आए हैं इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है.

अबतक की खबरों के मुताबिक वहां आग किस कारण से लगी है अभी तक इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

इसी प्रकार मिस्र में पिछले साल भी भीषण आग लगी थी. पिछले साल अगस्त में काहिरा में कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च में आग लग गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी. 

calender
02 October 2023, 07:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो