2016 Brussels Bombings: ब्रसेल्स बम विस्फोट मामले में 8 लोग दोषी, बेल्जियम कोर्ट ने सुनाया फ़ैसला

2016 Brussels Bombings: ब्रसेल्स 2016 के इस्लामी बम विस्फोट मामले में बेल्जियम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जिसमें 8 लोगों को दोषी माना गया है.

calender

2016 Brussels Bombings: 2016  में बेल्जियम के हवाई अड्डे और मेट्रो पर बम धमाके हुए थे. जिसमें बहुत से लोगों की मौत हो गई थी. हालही में ब्रसेल्स 2016 के इस्लामी बम विस्फोटों से जुड़े मामले में बेल्जियम की अदालत ने फैसला सुनाया है, जिसमें कोर्ट ने 10 में से 8 लोगों को दोषी माना. कोर्ट ने आतंकवाद और कत्ल की कोशिश में 8 लोगों को दोषी मानते हुए अपना फैसला सुनाया है. 

बेल्जियम अदालत का बड़ा फैसला

ब्रसेल्स में बम धमाके यह मामला देश का अब तक का सबसे बड़ा मामला था. जिसमें बेल्जियम की एक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 8 लोगों को मुजरिम करार दिया है. कोर्ट ने 25 जुलाई को सुनाए अपने फैसले में 6 लोगों को क़त्ल और दो को आतंकवाद के इल्ज़ाम में मुजरिम माना है. इस आतंकवादी हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी.

10 आरोपियों में से छह आरोपियों को ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर दो बम विस्फोट और 22 मार्च, 2016 को शहर के मेट्रो पर एक बम विस्फोट करने के आतंकवाद और कत्ल की कोशिश करने का दोषी पाया गया. इसके अलावा दो आरोपियों को एक आतंकवादी संगठन के साथ जुड़े होने में दोषी पाया गया. वहीं बाकि बचे दो आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया गया है. इसके आगे की सुनवाई सितंबर में की जाएगी जिसमें आरोपियों की सजा का फैसला किया जाएगा.

इस दर्दनाक हमले में हजडारों लोग प्रभावित हुए थे. सुनवाई के दौरान उन सभी को वह भयावह मंज़र याद आ गया. जिन लोगों को दोषी पाया गया उसमें सलाह अब्देसलाम भी शामिल है, जो पेरिस हमलों के मुकदमे मं भी शामिल था. इस हमले में लगभग 130 लोग मारे गए थे. अन्य आरोपियों मोहम्मद अब्रीनी और स्वीडिश ओसामा क्रेयम शामिल हैं, जिसने ब्रुसेल्स हवाई अड्डे और ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर जानलेवा हमला करने का मंसूबा बनाया था. First Updated : Wednesday, 26 July 2023