US Presidential Election: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इस बार राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला हो सकता है. हालांकि, चुनावी कैंपेन और अन्य कार्यक्रमों में जुबान फिसलने को लेकर जो बाइडेन चर्चा में है. उनसे उम्मीदवारी वापस लेने की मांग हो रही है. इस बीच दावा किया जा रहा है कि टेस्ला, स्पेसएक्स, ट्वीटर (एक्स) के मालिक और दिग्गज एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए डोनेट किया है.
बता दें ये दावा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में किया गया है. हालांकि, इसमें राशि का कोई खुलासा नहीं हुआ है. इसमें दम इसलिए भी लग रहा है क्यों दोनों के विचार काफी मिलते हैं और वो एक दूसरे के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं. हालांकि, मस्क पहले कहा था कि वो किसी के लिए डोनेट नहीं करेंगे.
ब्लूमबर्ग ने दावा किया है कि अरबपति एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम कर रहे एक समूह को दान दिया है. ये सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है. हालांकि, मस्क ने कितना दान दिया है. ये खुलासा नहीं किया गया है. बाकि, इतना कहा जा रहा है कि एक बड़ी राशि दी गई है. इस ग्रुप का नाम है अमेरिका पीएसी नामक ग्रुप. ब्लूमबर्ग में बताया गया है कि पार्टी 15 जुलाई को अपने दानदाताओं की सूची का खुलासा करेगी.
बता दें ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने के बाद औपचारिक रूप मस्क और अन्य धनी दाताओं से मुलाकात की थी. हालांकि, कुछ समय पहले एक्स पर पोस्ट कर मस्क ने कहा था कि मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदवार को धन दान नहीं कर रहा हूं. खैर अब इस बात का खुलासा दानदाताओं की लिस्ट सामने आने के बाद ही हो पाएगा.
दावा ये भी किया जा रहा है कि यदि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति बनते हैं तो व्हाइट हाउस मस्क को अहम जिम्मेदारी दे सकता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कुछ समय पहले कहा था कि एलन मस्क को नीति सलाहकार के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम कर सकते हैं. First Updated : Saturday, 13 July 2024