Elon Musk News: एलन मस्क ने अमेरिका में निकाल दी नई वैकेंसी, शर्त सुनकर खिसक जाएगा माथा

Elon Musk News: एलन मस्क के नए एफिशिएंसी विभाग के एक्स हैंडल से तेज दिमाग वालों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें नौकरी के लिए इतनी कड़ी शर्त रखी गई है, कि पढ़ने के बाद दिमाग हिल जाएगा.  

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Elon Musk News: अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी और एलन मस्क को एफिशिएंसी डिपार्टमेंट का हेड बनाया है. ये दोनों दिग्गज सरकार से अलग होकर सरकार के लिए काम करेंगे. इस विभाग को अमेरिकी सरकार में खर्च कम करने का टारगेट दिया गया है. सरकारी दक्षता विभाग का हेड बनते ही एलन मस्क ने वैकेंसी निकाल दी है, लेकिन इतनी कड़ी शर्तें रखी हैं कि शायद ही कोई कैंडिडेट मिले. 

दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क और विवेक रामस्वामी ने सरकारी दक्षता विभाग के लिए तेज दिमाग वाले सरकारी क्रांतिकारियों को अपने विभाग में शामिल होने के लिए कहा है. एलन मस्क में एफिशिएंसी विभाग में शामिल होने के लिए कड़ी शर्त रखी है. इन शर्तों के मुताबिक, जो शख्स सप्ताह में 80 घंटे से अधिक काम कर सकता हो वही एफिशिएंसी विभाग में शामिल हो. इसके साथ ही उनको सैलरी के नाम पर कुछ नहीं मिलने वाला है. 

गुरुवार को एक्स पर किए गए नए पोस्ट में नौकरी की घोषणा की गई है. विभाग के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि, "हमें और अधिक अंशकालिक विचार जनरेटर की आवश्यकता नहीं है. हमें सुपर हाई-आईक्यू वाले छोटे-सरकारी क्रांतिकारियों की आवश्यकता है जो प्रति सप्ताह 80+ घंटे काम करने के लिए तैयार हैं, जो कि बिना किसी ग्लैमर के लागत में कटौती करते हैं."

बयान में आगे कहा गया, "अगर आप भी ऐसे ही हैं, तो अपने CV के साथ इस अकाउंट को DM करें. एलन और विवेक शीर्ष 1 फीसदी आवेदकों की समीक्षा करेंगे." इस ट्वीट के आने के बाद एलन मस्क ने एक अलग पोस्ट में टिप्पणी करते हुए कहा, "वास्तव में, यह थकाऊ काम होगा, बहुत सारे दुश्मन बनेंगे और मुआवजा शून्य होगा."

दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, "क्या बढ़िया सौदा है!" उन्होंने संघीय नौकरशाही को एक तिहाई तक कम करने और अमेरिकी सरकार के खर्च में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने का वादा किया है, एक ऐसा प्रयास जिसके बारे में उन्होंने कहा कि "इसमें कुछ अस्थायी कठिनाई शामिल है."

calender
15 November 2024, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो