Elon Musk News: एलन मस्क ने अमेरिका में निकाल दी नई वैकेंसी, शर्त सुनकर खिसक जाएगा माथा
Elon Musk News: एलन मस्क के नए एफिशिएंसी विभाग के एक्स हैंडल से तेज दिमाग वालों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें नौकरी के लिए इतनी कड़ी शर्त रखी गई है, कि पढ़ने के बाद दिमाग हिल जाएगा.
Elon Musk News: अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी और एलन मस्क को एफिशिएंसी डिपार्टमेंट का हेड बनाया है. ये दोनों दिग्गज सरकार से अलग होकर सरकार के लिए काम करेंगे. इस विभाग को अमेरिकी सरकार में खर्च कम करने का टारगेट दिया गया है. सरकारी दक्षता विभाग का हेड बनते ही एलन मस्क ने वैकेंसी निकाल दी है, लेकिन इतनी कड़ी शर्तें रखी हैं कि शायद ही कोई कैंडिडेट मिले.
दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क और विवेक रामस्वामी ने सरकारी दक्षता विभाग के लिए तेज दिमाग वाले सरकारी क्रांतिकारियों को अपने विभाग में शामिल होने के लिए कहा है. एलन मस्क में एफिशिएंसी विभाग में शामिल होने के लिए कड़ी शर्त रखी है. इन शर्तों के मुताबिक, जो शख्स सप्ताह में 80 घंटे से अधिक काम कर सकता हो वही एफिशिएंसी विभाग में शामिल हो. इसके साथ ही उनको सैलरी के नाम पर कुछ नहीं मिलने वाला है.
We are very grateful to the thousands of Americans who have expressed interest in helping us at DOGE. We don’t need more part-time idea generators. We need super high-IQ small-government revolutionaries willing to work 80+ hours per week on unglamorous cost-cutting. If that’s…
— Department of Government Efficiency (@DOGE) November 14, 2024
गुरुवार को एक्स पर किए गए नए पोस्ट में नौकरी की घोषणा की गई है. विभाग के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि, "हमें और अधिक अंशकालिक विचार जनरेटर की आवश्यकता नहीं है. हमें सुपर हाई-आईक्यू वाले छोटे-सरकारी क्रांतिकारियों की आवश्यकता है जो प्रति सप्ताह 80+ घंटे काम करने के लिए तैयार हैं, जो कि बिना किसी ग्लैमर के लागत में कटौती करते हैं."
बयान में आगे कहा गया, "अगर आप भी ऐसे ही हैं, तो अपने CV के साथ इस अकाउंट को DM करें. एलन और विवेक शीर्ष 1 फीसदी आवेदकों की समीक्षा करेंगे." इस ट्वीट के आने के बाद एलन मस्क ने एक अलग पोस्ट में टिप्पणी करते हुए कहा, "वास्तव में, यह थकाऊ काम होगा, बहुत सारे दुश्मन बनेंगे और मुआवजा शून्य होगा."
Indeed, this will be tedious work, make lots of enemies & compensation is zero.
— Elon Musk (@elonmusk) November 14, 2024
What a great deal! 😂 https://t.co/16e7EKRS6i
दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, "क्या बढ़िया सौदा है!" उन्होंने संघीय नौकरशाही को एक तिहाई तक कम करने और अमेरिकी सरकार के खर्च में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने का वादा किया है, एक ऐसा प्रयास जिसके बारे में उन्होंने कहा कि "इसमें कुछ अस्थायी कठिनाई शामिल है."