एलन मस्क के खिलाफ गवर्नर का वार, कैलिफोर्निया फायर पर 'फेक पोस्ट' का आरोप

Elon Musk: कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने एलन मस्क पर लॉस एंजिल्स की जंगल की आग को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रशासन की विफलता और पानी की कमी का दावा किया, जिसे गवर्नर ने "झूठ" बताया. सोशल मीडिया पर जंगल की आग से जुड़ी गलत जानकारी और मेटा व एक्स की नीतियों पर भी सवाल उठे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk: कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पर लॉस एंजिल्स की विनाशकारी जंगल की आग को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क की एक पोस्ट ने विवाद को जन्म दिया, जिसमें उन्होंने राज्य और स्थानीय प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए. इस आग में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई और हजारों विस्थापित हुए हैं.

एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में आग से हुए नुकसान के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए पानी की कमी और खराब प्रबंधन का आरोप लगाया. गवर्नर न्यूसम ने इसे "झूठ और गलत सूचना" बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी और मस्क की पोस्ट को खारिज कर दिया.

गवर्नर ने एलन मस्क की पोस्ट को बताया 'झूठा'

गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि मस्क की पोस्ट अग्निशमन विभाग के प्रयासों को कमजोर करती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अग्निशमन कर्मी यह स्पष्ट करते नजर आ रहे हैं कि आग बुझाने के लिए पानी की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, "कई जलाशयों में पर्याप्त पानी है, और हमारी प्राथमिकता बड़े पैमाने पर लगी आग को नियंत्रित करना है."

जंगल की आग पर मस्क की टिप्पणी

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि कैलिफोर्निया की सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता के कारण यह संकट बढ़ा. उन्होंने पानी की कमी को प्रमुख कारण बताया. हालांकि, अग्निशमन विभाग और गवर्नर न्यूसम ने मस्क के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी

जंगल की आग के बारे में कई झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर फैल रही है. न्यूजगार्ड और अन्य संगठनों ने बताया कि दक्षिणपंथी नैरेटिव के तहत अग्निशमन विभाग की विविधता नीतियों को दोषी ठहराने वाले पोस्ट वायरल हो रहे हैं.

मेटा और एक्स पर सवाल

गलत जानकारी के बढ़ते मामलों के बीच मेटा और एक्स की नीतियों पर भी सवाल उठे हैं. मेटा ने हाल ही में तीसरे पक्ष द्वारा की जाने वाली तथ्य-जांच को बंद करने की घोषणा की, जिससे प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरों के प्रसार की आशंका बढ़ गई है. एक्स पर मस्क के 212 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और उनकी पोस्ट का व्यापक प्रभाव होता है.

calender
14 January 2025, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो