AI के सुपरपावर बनने की ओर मस्क! 33 अरब डॉलर में एक्स को xAI को बेचा

Elon Musk sells X to xAI: एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर में बेचने का ऐलान किया है. इस ऑल-स्टॉक डील के जरिए मस्क AI तकनीक और सोशल मीडिया के बीच गहरा तालमेल स्थापित करना चाहते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk sells X to xAI: एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने का ऐलान किया है. यह सौदा पूरी तरह ऑल-स्टॉक डील के रूप में हुआ है, जिससे दोनों कंपनियों के बीच गहरी साझेदारी को और मजबूती मिलेगी. मस्क के इस कदम को AI तकनीक और सोशल मीडिया को एक साथ लाने की दिशा में एक क्रांतिकारी परिवर्तन माना जा रहा है.

इस सौदे के बाद xAI की बाजार कीमत 80 बिलियन डॉलर और एक्स की 33 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस विलय का उद्देश्य AI क्षमताओं को सोशल मीडिया के दायरे में लाना और तकनीक की नई संभावनाओं को खोलना है. मस्क ने इस सौदे की घोषणा शुक्रवार (28 मार्च) को की और इसे तकनीकी जगत में AI क्रांति का अहम हिस्सा बताया.

AI और सोशल मीडिया का ऐतिहासिक मर्ज

एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया. उन्होंने इस दौरान कंपनी की नीतियों में व्यापक बदलाव किए, कर्मचारियों की छंटनी की और प्लेटफॉर्म की कंटेंट मॉडरेशन नीतियों को संशोधित किया. अब, इस नए सौदे के साथ, मस्क ने AI को एक्स के साथ एकीकृत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

मस्क ने खुद दी जानकारी

एलन मस्क ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि, xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है. आज, हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को मिलाने का कदम उठा रहे हैं. यह संयोजन xAI की उन्नत AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा.

क्या है xAI?

एलन मस्क ने पिछले साल xAI की स्थापना की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य AI को और अधिक विकसित करना और उसे वास्तविक दुनिया के उपयोग में लाना था. इस नए सौदे के बाद, xAI अब X के डेटा और इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर AI सिस्टम को और अधिक परिष्कृत बना सकेगा.

मस्क ने आगे कहा, "संयुक्त कंपनी सत्य की खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाने के अपने मूल मिशन के प्रति सच्ची रहते हुए अरबों लोगों को अधिक स्मार्ट, अधिक सार्थक अनुभव प्रदान करेगी."

calender
29 March 2025, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag