Elon Musk के खिलाफ अमेरिका में बवाल # Boycott Tesla ट्रेंड के बीच सैकड़ों टेस्ला गाड़ियां जलीं

अमेरिका में एलन मस्क के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर टेस्ला की गाड़ियों को आग हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मस्क की नीतियां कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है और उनकी कंपनियां अनुचित फैसले ले रही हैं। सोशल मीडिया पर भी  # Boycott Tesla ट्रेंड चल रहा है। इस विरोध के पीछे टेस्ला की हालिया नीतियां और मस्क के विवादित बयान माने जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां हालात संभालने में जुटी हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. एलन मस्क, जो इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं. इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. अमेरिकी सरकार के 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी' (DOGE) के प्रमुख बनने के बाद उनकी नीतियों के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार में उनके कट्टरपंथी सुधारों और खर्च में कटौती की नीतियों के चलते जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है. शनिवार, 20 मार्च को अमेरिका में टेस्ला के 277 डीलरशिप्स और सर्विस सेंटर के बाहर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. इन विरोध प्रदर्शनों का माटो टेस्ला की बिक्री पर असर डालना था, जो पहले से ही गिरावट का सामना कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने 'बर्न ए टेस्ला' सेव डेमोक्रेसी", "डी-मस्क अमेरिका" और "डोंट बाय नाजी कार्स" जैसे नारों के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

अमेरिका में व्यापक विरोध

न्यूयॉर्क, टेक्सास, न्यू जर्सी और मिनेसोटा सहित कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने मस्क के खिलाफ नारे लगाए.शिकागो में भी विरोध तेज रहा, जहां हजारों लोगों ने "हे हे, हो हो, एलन मस्क को जाना होगा" जैसे नारे लगाए.इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो दर्शाता है कि मस्क की नीतियां जनता के बड़े वर्ग को प्रभावित कर रही हैं।

यूरोप में भी गूंजा विरोध

अमेरिका के अलावा यूरोप में भी मस्क और उनकी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन हुए.लंदन में प्रदर्शनकारियों ने मस्क के नाजी सल्यूट की तस्वीरें पोस्ट कीं और "डोंट बाय नाजी कार्स" जैसे नारे लगाए.हालांकि, यूरोप में विरोध अमेरिका की तुलना में छोटे स्तर पर था, लेकिन उसकी भावना उतनी ही तीव्र थी।

हिंसा में बदला प्रदर्शन

कुछ प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला कारों को आग के हवाले कर दिया और कई जगहों पर तोड़फोड़ की.अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इसे 'घरेलू आतंकवाद' करार दिया.जर्मनी के नॉर्थवेस्ट में भी सात टेस्ला कारों में आग लगाए जाने की खबर आई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ये घटनाएं विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी थीं या नहीं।

मस्क का आत्मविश्वास बरकरार

इन भारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपने व्यवसाय को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.उन्होंने दावा किया कि टेस्ला का मॉडल Y इस साल भी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होगी.साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल टेस्ला की बिक्री 10 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकती है, जो मौजूदा 7 मिलियन यूनिट से काफी अधिक होगी।

मस्क के सामने खड़ीं होंगी बड़ी चुनौतियां

एलन मस्क की नीतियों और टेस्ला की गिरती लोकप्रियता ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक एलन मस्क की नीतियों के खिलाफ यूरोप तक फैले विरोध प्रदर्शनों के बीच मस्क का आत्मविश्वास भले ही अड़िग हो, लेकिन आने वाले दिनों में उनके सामने बड़ी चुनौतियों खड़ीं हो सकती हैं. 

calender
30 March 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो