10 सेकंड में सब खत्म…ब्लास्ट के साथ ही जलकर खाक, दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश हादसे में जिंदा जले सभी यात्री

South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई। जेजू एयर का विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। इस विमान में 181 लोग सवाल थे जिसमें से सिर्फ दो लोग जीवित बचे हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।  

calender

South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया में रविवार को एक भयानक विमान हादसे में 181 यात्रियों की जान चली गई। जेजू एयरलाइन का बोइंग 737-800 विमान, जो बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था, मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा तब हुआ जब विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया। इसके बाद विमान में आग लग गई, जिससे सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। आपातकालीन कर्मियों ने बचाव कार्य में जुटकर कुछ शवों को बाहर निकाला, लेकिन विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

हादसे के कारणों की जांच जारी

स्थानीय अग्निशमन प्रमुख ने बताया कि दुर्घटना के कारणों में पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम की स्थिति हो सकती है। हालांकि, अधिकारी दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए संयुक्त जांच कर रहे हैं। इस हादसे के बाद विमान से उठती आग की लपटें और काला धुआं टीवी चैनलों पर दिखाया गया, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। 

कजाकिस्तान हादसे की याद  

यह दुर्घटना कजाकिस्तान के एक्टाऊ में हुए एक और विमान हादसे के बाद हुई है, जिसमें 67 सवारों में से 38 की मौत हो गई थी और बाकी सभी घायल हो गए थे। दोनों घटनाओं ने विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

राजनीतिक संकट के बीच बड़ा हादसा

यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब दक्षिण कोरिया एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक को कार्यभार संभालने का मौका मिला है। First Updated : Sunday, 29 December 2024