Explosion In Benin: बेनिन में ईंधन डिपो में जोरदार ब्लास्ट से लगी आग, हादसे में गई 34 लोगों की जानें
Explosion In Benin: नाईजीरिया की सीमा के पास एक जोरदार ब्लास्ट से लगी भीषण आग लग गई जिससे 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई .
हाइलाइट
- नाईजीरिया की सीमा के पास एक जोरदार ब्लास्ट होने से लोगों में हड़कंप मच गया
Explosion In Benin: नाईजीरिया की सीमा के पास एक जोरदार ब्लास्ट होने से लोगों में हड़कंप मच गया साथ ही इस आग की चपेट में 34 लोगों ने अपनी जानें गंवा दी, लोगों ने सरकारी अधिकारी को बताया है कि ईंधन डिपो में आग लगने के तुरंत बाद ही वहां पर भयंकर विस्फोट हुआ जिसके बाद आसमान में धुएं का काला बादल छा गया. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद लोगों में डर पैदा हो गया है.
आग की चपेट में आएं 34 लोग
बेनिन के आंतरिक मंत्री अलसाने सेइदौ का कहना है कि शहर में एक ईंधन डिपो में भीषण आग लग गई. हालांकि आग कैसे लगी इस मामले में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं तो वहीं कई लोगों की जानें इलाज के दौरान जा चुकी हैं. साथ ही कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है मौत का आंकड़ा और भी आगे बढ़ सकता है. इसके अलावा आग की चपेट में दो बच्चे भी शामिल हैं.
वहां मौजदू लोगों ने बताया है बेनिन शहर के सेमे पोडजी में एक प्रतिबंधित ईंधन डिपो चल रहा था. डिपो पर मोटरसाइकिल और तिपहिया टैक्सियां ईंधन भरवाने के लिए आई हुई थी. नाइजीरिया एक प्रमुख तेल उत्पादक देश माना जाता है.
जांच में जुटी पुलिस
इसके अंडर इसकी सीमाओं पर इंधन की तस्करी होती रहती है. जिसके कारण अवैध रिफाइनरियों, ईंधन डंप और पाइरलाइनों के कारण यहां पर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी हासिल नहीं की गई है.