ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में धमाका, एक की मौत 7 घायल...टेस्ला सीईओ एलन मस्क का बड़ा दावा

अमेरिका के लास वेगास में डोनाल्ड ट्रंप के एक होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए. पुलिस इस घटना को आतंकी हमले के एंगल से भी देख रही है.

calender

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े एक होटल में धमाका हुआ है. लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं. ट्रंप के होटल के बाहर धमाके की यह घटना बुधवार को हुई है. पुलिस इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है. ये घटना उसी दिन हुई है, जब अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रक ने भीड़ को रौंदते हुए 15 लोगों को मार डाला है. टेस्ला प्रमुख और ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने भी धमाके पर अपना बयान दिया है.

लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने कहा, हमें बताया गया था कि एक 2024 साइबरट्रक होटल के सामने प्रवेश द्वार तक आ गया था. हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलना शुरू हो गया और फिर ट्रक से एक बड़ा विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि ईवी के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. 

जो बाइडन ने दिया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर एक साइबर ट्रक के विस्फोट पर नजर रख रहे हैं. कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी इसकी भी जांच कर रहे हैं कि क्या न्यू ऑरलियन्स में हमले के साथ इसका कोई संभावित संबंध है. स्थानीय कानून प्रवर्तन को न्यू ऑरलियन्स में जांच शीघ्र पूरी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अमेरिकी लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

 

क्या बोले टेस्ला सीईओ एलन मस्क?

वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार (स्थानीय समय) को लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक के विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स में इसी तरह के हमले के बीच संबंध होने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि दोनों वाहन एक ही कार रेंटल साइट, टुरो से किराए पर लिए गए थे.

मस्क ने कहा कि विस्फोट साइबरट्रक में रखे गए बम के कारण हुआ था. मस्क ने एक्स पर लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आतंकवादी कृत्य हो सकता है. यह साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स में एफ-150 आत्मघाती बम दोनों टुरो से किराए पर लिए गए थे. शायद वे किसी तरह से जुड़े हुए हैं, इसकी जांच की जाएगी. टेस्ला के सीईओ ने एक्स पर स्पष्ट किया कि विस्फोट साइबरट्रक में रखे गए बम के कारण हुआ था, न कि वाहन द्वारा.

न्यू ऑर्लियंस हमले के बाद नया हादसा

पहली बार 2019 में लॉन्च हुआ साइबरट्रक एक बैटरी चालित ईवी और टेस्ला का पहला ट्रक है. मस्क के पिछले बयानों के अनुसार, इसे बुलेट टफ स्टेनलेस-स्टील फ्रेम और रॉक-प्रूफ बख्तरबंद ग्लास के रूप में पेश किया गया था. यह विस्फोट नए साल की सुबह न्यू ऑर्लियंस में एक ट्रक से हुए हमले में 15 लोगों के मारे जाने और 30 से अधिक अन्य के घायल होने के कुछ ही घंटों बाद हुआ, जिससे लास वेगास में जांच तेज कर दी गई. First Updated : Thursday, 02 January 2025