भारत में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फेसबुक और इंस्टाग्राम के दीवाने हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल हम इतनी ज़्यादा मात्रा में करते हैं कि सुबह उठते ही हम सबसे पहले फेसबुक या व्हाट्सएप के मैसेज चेक करते हैं और रात को सोते वक्त इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं. भारत में हर किसी को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी है. सोशल मीडिया ने कई लोगों को स्टार भी बना दिया है और कुछ की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. लेकिन अब भारत सरकार ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) नामक एक नया कानून पेश किया है. इस कानून के मुताबिक, बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होगी.
कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सोशल मीडिया पर पूरी तरह से पाबंदी है. इन देशों में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते और अगर वे इसका उल्लंघन करते हैं तो उन्हें जेल तक हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
यहां हम आपको 10 देशों के बारे में बताएंगे जहां सोशल मीडिया पर पाबंदी है:
इन देशों में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते या फिर इस पर बहुत सख्त नियम लागू होते हैं. First Updated : Monday, 06 January 2025