'जहां तक गई नजर, लग गया लाशों का ढेर', गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस

गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन 'ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है. स्‍थानीय अस्पताल के सूत्रों ने  बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने  कहा, "अस्पताल में जहां तक ​​नजर जा रही है, वहां तक ​​शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.' 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन'ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी. एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया, "यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया." स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौम्बौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 में तख्तापलट करके सत्ता पर कब्जा कर लिया था और खुद को राष्ट्रपति बना लिया था. इस तरह के टूर्नामेंट पश्चिमी अफ्रीकी देश में आम हो गए हैं, क्योंकि डुम्बौया की नजर अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में संभावित दावेदारी पर है तथा राजनीतिक गठबंधन बन रहे हैं.

डौम्बौया ने सितंबर 2021 में राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को अपदस्थ करके बलपूर्वक सत्ता पर कब्जा कर लिया था, अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते उन्होंने 2024 के अंत तक सत्ता नागरिक सरकार को सौंपने का वचन दिया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से पलट गए और सत्ता देने से मना कर दिया.

calender
02 December 2024, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो