score Card

FBI के हत्थे चढ़ा आतंकी हैप्पी पासिया, ISI और खालिस्तानी कनेक्शन बेनकाब

अमेरिका की FBI ने सैक्रामेंटो से गिरफ्तार हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधों का खुलासा किया है. पासिया ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था. वो आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांछित था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Happy Passia  ISI links: अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किए गए हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से संबंध होने का खुलासा किया है. हैप्पी पासिया अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल हुआ था और एफबीआई के साथ-साथ यूएस इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट की एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशंस (ERO) इकाई ने उसे हिरासत में लिया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने पासिया की गिरफ्तारी को "ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क पर लगातार चल रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि" बताया है.

एफबीआई सैक्रामेंटो कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, "हरप्रीत सिंह, एक कथित आतंकवादी जिसने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था, को एफबीआई और ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है. उस पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ मिलीभगत का संदेह है."

इस्तेमाल करता था बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स

एफबीआई ने बताया कि सिंह पकड़ से बचने के लिए बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करता था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रैक करना बेहद मुश्किल हो गया था. भारत स्थित एफबीआई कार्यालय के एजेंटों ने अमेरिकी अधिकारियों को जानकारी दी थी कि सिंह पंजाब में कई आतंकी हमलों का वांछित आरोपी है.

आतंकी वारदातों से पासिया का कनेक्शन

  • इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया पिछले दो वर्षों में पंजाब में कम से कम 16 प्रमुख आतंकी घटनाओं से जुड़ा हुआ है. इनमें 14 ग्रेनेड हमले, एक आईईडी ब्लास्ट और एक आरपीजी हमला शामिल है.

  • जनवरी 2025 में अमृतसर के गुमताला पुलिस पोस्ट के पास एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गाड़ी में विस्फोट हुआ था. यह हमला एक मॉडिफाइड कार्बोरेटर-आधारित आईईडी से किया गया था, जो पासिया के नेटवर्क की सिग्नेचर तकनीक मानी जाती है.

  • इसके अलावा, सितंबर 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक सेवानिवृत्त पंजाब पुलिस अधिकारी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया गया था. इस मामले में एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था.

रिंदा और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से भी संबंध

हैप्पी पासिया की आपराधिक पृष्ठभूमि जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से शुरू हुई थी, लेकिन बाद में वह पाकिस्तान में बसे आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से जुड़ गया, जो वर्तमान में BKI के संचालन का एक प्रमुख चेहरा है.

इन दोनों ने मिलकर पंजाब में शराब ठेकेदारों, व्यापारियों और हिंदू नेताओं को निशाना बनाते हुए एक टेरर-एक्सटॉर्शन नेटवर्क खड़ा किया. उन्होंने फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल किए, शराब की दुकानों में आगजनी की और टारगेटेड शूटिंग की घटनाओं को अंजाम दिया.

अमेरिका और जर्मनी में भी सक्रिय थे सहयोगी

पंजाब पुलिस के डोजियर में सिंह के अन्य अंतरराष्ट्रीय साथियों के नाम भी दर्ज हैं—जैसे अमेरिका में बसे गुरदेव सिंह जैसल पहलवान और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवांशहरिया, और जर्मनी में स्थित स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजिया.

नशे के आदी नाबालिगों की भर्ती

जांच में खुलासा हुआ है कि रिंदा–पासिया नेटवर्क द्वारा अपनाई गई भर्ती रणनीति में ड्रग्स की लत के शिकार नाबालिगों को पैसे और नशे का लालच देकर हमलों के लिए तैयार किया जाता था. दिसंबर 2024 में पुलिस ने एक 17 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जिसने अजनाला थाने के पास आईईडी लगाने की बात कबूल की. उसने बताया कि उसे इस काम के लिए ₹30,000 और नशे का लालच दिया गया था.

भारत ने शुरू की प्रत्यर्पण प्रक्रिया

अब जब सिंह एफबीआई की हिरासत में है, भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज़ कर दी है. पंजाब पुलिस और एनआईए ने आवश्यक दस्तावेज अमेरिका को भेज दिए हैं.

calender
19 April 2025, 08:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag