आग के बीच अमेरिका में लुटेरों का खौफ, बारी-बारी से सड़कों पर गश्त कर रहे लोग

Los Angeles fire: लॉस एंजिल्स में भीषण आग के चलते पैसिफिक पैलिसेड्स और अल्ताडेना जैसे क्षेत्रों में तबाही मची हुई है. इस बीच लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से परेशान निवासियों ने अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर गश्त शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी का आश्वासन दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Los Angeles fire: लॉस एंजिल्स में आग के कारण छाई अफरातफरी के बीच लूटपाट की घटनाओं ने वहां के निवासियों को और भी परेशान कर दिया है. अपने घरों को छोड़ने को मजबूर लोग अब अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए बारी-बारी से गश्त कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस ने लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का वादा किया है.

भीषण आग के कारण पैसिफिक पैलिसेड्स और अल्ताडेना जैसे समृद्ध क्षेत्रों में तबाही मची हुई है. आग से बचे घरों के निवासियों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं होने के कारण वे खुद अपनी सड़कों पर निगरानी रखने को मजबूर हैं. इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है.

लूटपाट की घटनाओं से दहशत में लोग

लॉस एंजिल्स के अल्ताडेना इलाके में आग से बच गए घरों के निवासियों ने कहा कि वे लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से परेशान हैं. एक निवासी ने एएफपी को बताया, "हम लूटपाट की घटनाओं से इतने तनाव में हैं कि मेरे पड़ोसी रातभर घरों की निगरानी करते रहे. अब मुझे आज रात यह जिम्मेदारी निभानी है."

पुलिस का सख्त रुख

लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि उनके अधिकारी निकासी और आग प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम अपराधियों को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में बिना वजह पाया जाता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा."

सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन

लॉस एंजिल्स काउंटी के जिला अटॉर्नी नाथन होचमैन ने स्पष्ट किया कि लूटपाट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "यदि आप लूटपाट, सेंधमारी या चोरी करते हैं, तो आपको कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी. यह कोई छोटी बात नहीं है. हम इस तरह के घृणित कृत्यों के लिए सख्त सजा सुनिश्चित करेंगे."

निवासियों की सतर्कता

लूटपाट की घटनाओं से परेशान कई निवासियों ने कहा कि वे प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए खुद कदम उठाने पड़ रहे हैं.

calender
10 January 2025, 09:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो