लगातार 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, जानें भारत किस नंबर पर...

World Happiness Index: फिनलैंड ने एक बार फिर अपनी खुशी बरकरार रखते हुए दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब हासिल किया है. संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2025 में फिनलैंड लगातार आठवीं बार पहले स्थान पर रहा, जबकि भारत ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

World Happiness Index: दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में एक बार फिर फिनलैंड टॉप पर रहा. संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर जारी वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड लगातार आठवीं बार सबसे प्रसन्न राष्ट्र बना है. यह रिपोर्ट नागरिकों की संतुष्टि और जीवन की गुणवत्ता के आधार पर 140 से अधिक देशों की रैंकिंग तय करती है.

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व खुशहाली रिपोर्ट विभिन्न कारकों के मूल्यांकन पर आधारित होती है, जिसमें सामाजिक समर्थन, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वतंत्रता, उदारता, भ्रष्टाचार की धारणा और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) शामिल हैं. 0 से 10 के पैमाने पर जहां 10 सर्वश्रेष्ठ जीवन स्तर को दर्शाता है, फिनलैंड ने 7.74 का प्रभावशाली स्कोर प्राप्त किया और दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना.

दुनिया के सबसे खुशहाल देश

फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नीदरलैंड शीर्ष पांच देशों में शामिल रहे. इस साल कोस्टा रिका और मेक्सिको ने शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई. कोस्टा रिका छठे स्थान पर जबकि मेक्सिको 10वें स्थान पर रहा. वहीं, अमेरिका इस बार गिरावट के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि यूनाइटेड किंगडम 23वें स्थान पर रहा.

दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश

  1. फिनलैंड

  2. डेनमार्क

  3. आइसलैंड

  4. स्वीडन

  5. नीदरलैंड

  6. कोस्टा रिका

  7. नॉर्वे

  8. इजराइल

  9. लक्समबर्ग

  10. मेक्सिको

भारत की स्थिति में सुधार

भारत ने इस साल विश्व खुशहाली रिपोर्ट में सुधार दर्ज किया है. 2024 में 126वें स्थान पर रहने वाला भारत अब 2025 में 118वें स्थान पर पहुंच गया है. हालांकि, यह रैंकिंग अब भी भारत को यूक्रेन, मोज़ाम्बिक और इराक जैसे संघर्ष-प्रभावित देशों से पीछे रखती है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सामाजिक समर्थन में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय परिवार और समुदाय-केंद्रित संस्कृति को जाता है. हालांकि, व्यक्तिगत स्वतंत्रता के पैमाने पर भारत का स्कोर अपेक्षाकृत कम रहा. स्वतंत्रता कारक इस बात को आकलित करता है कि क्या नागरिकों के पास अपने जीवन को संवारने के पर्याप्त विकल्प उपलब्ध हैं.

भारत के पड़ोसी देशों की रैंकिंग

भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल 92वें स्थान के साथ सबसे ऊपर है, उसके बाद पाकिस्तान 109वें स्थान पर, चीन 68वें स्थान पर, श्रीलंका 133वें और बांग्लादेश 134वें स्थान पर रहे.

दुनिया के सबसे दुखी देश

अफगानिस्तान को इस वर्ष भी दुनिया का सबसे दुखी देश माना गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में महिलाओं को भारी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जीवन की गुणवत्ता लगातार प्रभावित हो रही है. अफगानिस्तान के बाद सिएरा लियोन और लेबनान दूसरे और तीसरे सबसे दुखी देश बने. इन देशों में संघर्ष, गरीबी और सामाजिक अशांति जैसे कारक मुख्य रूप से जिम्मेदार रहे.

calender
21 March 2025, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो