Chile Forest Fire: चिली के जंगलों में लगी आग, 1100 से ज्यादा घर तबाह, 46 लोगों की मौत

Chile Forest Fire: चिली में घनी आबादी वाले इलाके के आसपास जंगल में भीषण आग लग गई है. आग की घटना में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है और 1100 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • आग से अब तक 46 लोगों की मौत
  • 1100 से ज्यादा घर जलकर राख

Chile Forest Fire: दक्षिण अमेरिकी देश चिली में जंगल की आग ने भीषण रूप ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण आग के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1100 घर तबाह हो गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक बचाव दल वालपराइसो इलाके के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पाए हैं.

92 जंगलों में लगी आग 

चिली की आंतरिक मंत्री कैरोलिना तोहा ने कहा कि देश के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में 92 जंगलों में आग लगी है. जंगल की आग से 43,000 हेक्टेयर इलाके प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि आग घनी आबादी वाले इलाकों की ओर फैल रही है. इससे लोगों, घरों और सुविधाओं पर असर पड़ने की आशंका ज्यादा है. 

46 लोगों की मौत 

चिली के जंगलों में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है. इसके पहले भी चिली के जंगलों में गर्मियों में आग लगना आम बात है. पिछले साल यहां रिकॉर्ड गर्मी के दौरान लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 400,000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन प्रभावित हुई थी. गृह मंत्री तोहा ने कहा कि इस बार आग का क्षेत्र पिछले साल की तुलना में काफी छोटा है, लेकिन यह बहुत तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि जंगल की आग के तटीय रिसॉर्ट शहर विना डेल मार तक फैलने का खतरा है, जहां कुछ इलाके पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. 

calender
04 February 2024, 06:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो