Bangladesh New: ढाका में छह मंजिला इमारत में लगी आग, 43 लोगों की मौत

Bangladesh Fire New: बचाव कर्मियों ने कहा कि आग एक बड़े मॉल के की पहली मंजिल पर बने रेस्तरां में लगी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • हादसे में 43 लोगों की मौत
  • बुरी तरह जले शरीर, शिनाख्त करना मुश्किल

Bangladesh Fire New: स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश की राजधानी में एक छह मंजिला शॉपिंग मॉल में रात में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने कहा कि 'अग्निशमन कर्मियों ने जीवित बचे लोगों को बचाया और शवों को बाहर निकाला और शुक्रवार सुबह तक कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और 22 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

फायरफाइटर्स ने कहा कि आग राजधानी के बीचो बीच एक भीड़ भाड़ वाले इलाके के एक मॉल में आग लगी है. इस मॉल की पहली मंजिल पर एक फैमस रेस्तरां बना है, जिसमें कई लोग फंस गए. 

43 लोगों की मौत 

आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 33 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी ले जाने के बाद कम से कम 10 अन्य की मौत हो गई. 

शिनाख्त करने में मुश्किल 

फायर ब्रिगेड की टीम और नागरिक सुरक्षा महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मेन उद्दीन ने कहा कि 'ग्रीन कोज़ी कॉटेज शॉपिंग मॉल में लगी आग को बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक अग्निशमन इकाइयाँ तैनात की गईं.  बचावकर्मियों ने बताया कि इमारत से कम से कम 75 लोगों को बचाया गया, जिनमें 42 लोग बेहोश थे. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.

calender
01 March 2024, 06:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो