फैल रही आग, लूटपाट और राष्ट्रीय गार्ड तैयार... क्या हैं अमेरिका के लॉस एंजिलिस का हाल?
अमेरिका में जंगल की भीषण आग के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आग के नियंत्रण में दिक्कतों और हवाओं की तेजी से हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल सहायता का वादा किया है.
अमेरिका के लॉस एंजिलिस और उसके आसपास के इलाकों में जंगल की आग ने तबाही मचा दी है. जिससे 10,000 से ज्यादा घर, व्यवसाय और अन्य संरचनाएं नष्ट हो गई हैं. आग की चपेट में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है और 1,80,000 से ज्यादा लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा. दमकलकर्मी आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. नए इलाकों में आग भड़कने से संकट और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
लॉस एंजिलिस में कई जगहों पर आग का कहर
पैसिफिक पालिसेड्स आग, जिसने 19,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है. लॉस एंजिलिस की सबसे विनाशकारी आगों में से एक मानी जा रही है. इस आग ने कई इलाकों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जहां सिर्फ घरों के खंडहर और चिमनियां बची रह गई है. मालिबू में समुद्र तट के घरों का मलबा अब केवल जलने के निशान छोड़ गया है.
आग ने ना केवल आलीशान इलाकों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि ऐतिहासिक स्थल जैसे 'विल रोजर्स' वेस्टर्न रैंच हाउस' और 'टोपांगा रैंच मोटल' को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग से होने वाले नुकसान का अनुमान $135-$150 बिलियन के बीच बताया जा रहा है.
इटन और केनेथ आग की बढ़ती घटनाएं
पसादेना के पास इटन आग ने 5,000 से ज्यादा संरचनाओं को नष्ट कर दिया है. वहीं, केनेथ आग ने सैन फर्नांडो वैली में तेजी से फैलते हुए आग की लपटों को और बढ़ा दिया, जो अब वेनचुरा काउंटी में भी फैल चुकी है.
मृतकों की संख्या बढ़ रही
लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बैस ने चेतावनी दी कि गुरुवार रात को तेज हवाओं के कारण आग और भी भड़क सकती है, जिससे आग पर काबू पाना और मुश्किल हो सकता है. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें इटन आग में पांच लोग शामिल हैं. आग के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और लॉस एंजिलिस के स्कूल शुक्रवार को धुएं के कारण बंद रहे.
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि राज्य हर संभव कदम उठा रहा है, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल सहायता की घोषणा की है. इसे कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे बड़ी और विनाशकारी आग बताया है.