आसमान से आई तबाही... पहले टकराया पक्षी, फिर फटा ऑक्सीजन टैंक, हादसे ने छीन लीं 42 जिंदगियां

Azerbaijan Airlines plane crash: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था, जिसमें विमान में 67 लोग सवार थे. प्लैन क्रैश होने से करीब 42 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

calender

Azerbaijan Airlines plane crash: कजाकिस्तान में एक प्लेन के क्रैश होने से बड़ा हादसा हुआ. अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान, जो बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था, लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों की जान बच गई.

कैस्पियन सागर के पास हादसा

यह दुर्घटना कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास कैस्पियन सागर के तट पर हुई. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से मिली वीडियो में देखा गया कि रेस्क्यू टीम की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया. 

बचने वालों की स्थिति

स्थानीय मीडिया द्वारा जारी वीडियो में जिंदा बचे यात्रियों को दिखाया गया. एक महिला सदमे की हालत में विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाली गई. वहीं, एक अन्य आदमी लंगड़ाकर चलता नजर आया लेकिन उसे गंभीर चोट नहीं थी. दूसरी ओर, धुंधले वीडियो में मृत यात्रियों के शव भी नजर आए.

क्या पक्षी टकराने से हुआ हादसा?

स्थानीय अधिकारियों ने शुरुआती जांच में हादसे का कारण पक्षी से टकराना बताया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के एक इंजन से पक्षी टकराया, जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. इसके बाद विमान का नियंत्रण बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि क्रैश से पहले कई यात्री बेहोश हो गए थे. 

आग बुझाने और बचाव अभियान

दुर्घटना के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया. कई घायल यात्रियों को विमान से बाहर निकलते देखा गया. फायर और रेस्क्यू टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. 

वीडियो में दिखा हादसे का खौफनाक मंजर

विमान क्रैश के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें हादसे का खौफनाक दृश्य कैद हुआ है. 

एक वीडियो में विमान हवा में लहराता नजर आता है. इसकी ऊंचाई तेजी से कम होती है और कुछ सेकंड बाद यह जमीन से टकरा जाता है, जिससे भयंकर आग लग जाती है. 

दूसरा वीडियो में जमीन से टकराने के बाद विमान में लगी आग को बुझाने का प्रयास दिखता है. रेस्क्यू टीम घायल यात्रियों को विमान से बाहर निकालते हुए नजर आई. 

तीसरा वीडियो में हादसे से पहले विमान ऊंचाई पर जाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन नाकाम रहा. इसके बाद यह तेजी से नीचे गिरा और टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गया. 

GPS जैमिंग की आशंका

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विमान को GPS जैमिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ा था, जिससे यह हादसा और गंभीर हो गया. 
  First Updated : Wednesday, 25 December 2024