लीबिया में बाढ़ और डेनियल तूफ़ान: 5300 लोग मरे, 10 हज़ार लापता | हिंदी समाचार | नवीनतम समाचार | समाचार

Flood and Daniel storm in Libya: लीबिया को डेनियल तूफान लगातार हरा रहा है. भयंकर तूफान के बाद आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है.

Flood and Daniel storm in Libya: लीबिया को डेनियल तूफान लगातार हरा रहा है. भयंकर तूफान के बाद आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. अब तक बाढ़ के कारण 5300 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 10 हजार से भी ज्यादा लोग लापता हैं. मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. विनाशकारी तूफान और बाढ़ ने कई घर उजाड़ दिए हैं. पूरा गांव लापता सा हो गया है. 

आपदा का सबसे ज्यादा असर डेनियल शहर पर पड़ा है. पूर्वी लिविया सरकार के स्वास्थ मंत्री ने कहा कि डेनियल शहर में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक 700 लोगों को दफनाया जा चुका है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. आस - पास के तमाम अस्पताल शवों से भर गए हैं.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो