Florida Firing: फ्लोरिडा में तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

US Shooting: फ्लोरिडा में एक गोरे शख्स अश्वेत लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी की. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बाद में हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

America Shooting: अमेरिका में गोलियों की कड़कड़ाहट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अमेरिका के फ्लोरिडा से सामने आया है. जहां पर एक जनरल स्टोर में एक श्वेत शख्स ने अश्वेत लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुता​बिक, इस घटना में तीन अश्वेत लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की मौत हो गई है. क्योंकि बाद में उसने खुद को गोली मार ली थी. इस घटना को नस्लीय हमले के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि हमलावर अश्वेत लोगों से नफरत करता था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गोरे शख्स ने फ्लोरिडा के जैक्सनविले स्टोर में तीन अश्वेत लोगों गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया गया कि इस इलाके में बड़ी संख्या में अश्वेत लोग रहते हैं. इस घटना को नस्लीय घटना के रूप में प्र​रेति बताया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेरिफ ने कहा, "वह काले लोगों से नफरत करता था. हालांकि, इसका कोई सबूत नहीं मिला है कि हमलवार किसी ग्रुप से जुड़ा हुआ था."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर के पास के कुछ दस्तावेज बरामद किए गए है. जांच के बाद पता चला है कि शूटर ने पहले से ही हमले की योजना बनाई हुई थी. ये हमला इसलिए किया गया, क्योंकि इस दिन उस घटना की 5वीं बरसी थी जब जैक्सनविले में एक वीडियो गेम टूर्नामेंट में एक शूटर ने गोलीबारी की थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. उस हमलवार ने भी बाद में खुद को गोली मार ली थी. 

20 साल के शूटर ने दिया घटना को अंजाम 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेरिफ ने बताया कि हमलावर की उम्र लगभग 20 साल थी. शूटर ने घटना को अंजाम देने के लिए एक ग्लॉक हैंडगन और एक एआर15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल का इस्तेमाल किया था. एक बंदूक पर स्वस्तिक का निशान बना हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, शूटर क्लेन काउंटी का रहने वाला है. हमला करने से पहले शूटन ने अपने पिता को मैसेज किया भी किया था. 

बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की घटना आम हो गई है. फ्लोरिडा में गोलीबारी की ये घटना आम नहीं है. पिछले कई महीनों में अमेरिका में अश्वेतों के खिलाफ हिंसा कई मामले सामने आए हैं. इस हमले से पहले वॉशिंगटन में रंगभेद को लेकर फैल रही हिंसा के खिलाफ मार्च भी निकाला गया था.

calender
27 August 2023, 08:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो