
पहले बेरहमी से की हत्या फिर कूड़ेदान में फेका...एयरपोर्ट पर दिल दहला देने वाली घटना, वीडियो वायरल
Florida News: फ्लोरिडा के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रूंह कंपा देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने अपने 9 साल के डॉग को बाथरूम में डूबो कर मार डाली और फिर उसे कूड़ेदान में फेंक कर फ्लाइट से रवाना हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि महिला बाथरूम में गई और 20 मिनट बाद अकेली बाहर निकली.

Florida News: फ्लोरिडा के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने 9 साल के मिनिएचर श्नौजर कुत्ते को एयरपोर्ट के बाथरूम में डुबोकर मार डाला. महिला को फ्लाइट में सवार होने से पहले अपने कुत्ते के दस्तावेज पूरे न होने के कारण बोर्डिंग से रोक दिया गया था. इसके बाद उसने बाथरूम में जाकर अपने पालतू कुत्ते की हत्या कर दी और फिर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में सवार हो गई.
घटना की सूचना तब मिली जब एक सफाई कर्मचारी ने बाथरूम में कूड़े के डिब्बे में कुत्ते का शव पाया. सीसीटीवी फुटेज में महिला को कुत्ते के साथ बाथरूम में जाते और कुछ देर बाद बिना कुत्ते के बाहर आते देखा गया. जांच में पुष्टि हुई कि कुत्ते की डूबने से मौत हुई थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर तीसरे दर्जे के अपराध (फेलोनी) का आरोपी बनाया, हालांकि 5,000 डॉलर की जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया.
कैसे हुआ खुलासा?
एयरपोर्ट के सफाईकर्मी ने पहले महिला को बाथरूम में पानी और कुत्ते के खाने की सफाई करते देखा. 20 मिनट बाद सफाईकर्मी ने कूड़े के डिब्बे में कुत्ते का शव, कॉलर, टैग और यात्रा बैग बरामद किया. एयरपोर्ट सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि महिला कुत्ते को बाथरूम में ले गई और बिना उसे लिए बाहर आई. यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने पुष्टि की कि महिला कोलंबिया के लिए उड़ान भरने के बाद इक्वाडोर चली गई. ऑरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार, "यह कृत्य पूरी तरह जानबूझकर किया गया और अनावश्यक रूप से कुत्ते की क्रूर मौत हुई."
NEW UPDATE on the woman accused of drowning dog in Orlando International Airport bathroom before boarding flight
Alison Agatha Lawrence was reportedly trying to board a flight but didn’t have the right paperwork to allow the dog to board and couldn’t take it
She is charged… pic.twitter.com/jPITIKwWqY
— Unlimited L's (@unlimited_ls) March 20, 2025
क्या हैं अमेरिका के यात्रा नियम?
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक, अमेरिका से कोलंबिया जाने वाले कुत्तों के लिए पशु चिकित्सक प्रमाण पत्र और रेबीज़ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है. इसी दस्तावेजी कमी के कारण महिला को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया था. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और जानवरों के प्रति क्रूरता पर सख्त कानूनों की मांग को फिर से उठाया जा रहा है.