Food Crisis: कई देशों में आ सकता है खाने का संकट, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच UN का खाली हो रहा भंडार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर अब खाद्य पर भी देखने को मिलने वाला है. WFI का भंडार खाली होने से दुनिया के कई देश बड़ी समस्या का सामना कर सकते हैं.
Food Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को चलते डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही. इस भीषण युद्ध के बीच दुनिया भर के कई देशों में अब खाने का संकट मंडराने लगा है.
दरअसल अनाज संकट की वजह से ऐसी समस्या खड़ी होने वाली है. अनाज समझौते में रुकावट के चलते संयुक्त राष्ट्र के खाद्य कार्यक्रम पर ये असर पड़ रहा है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूएन का खाद्य भंडार अब खाली होने वाला है.
यूएन की मदद से अफ्रीका, पश्चिम एशिया तथा एशिया के तमाम देशों तक खाद्य पहुंचाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFI) के उप कार्यकारी निदेशन कार्ल एस ने कहा कि अब हमें अनाज के लिए किसी और देश से मदद लेनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम नहीं जानते कि बाजार की क्या स्थिति रहती है लेकिन खाद्य पदार्थ की कीमतों में वृद्धि होगी.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को WFI ने जॉर्डन में दो शिविरों में रह रहे 1 लाख 20 हजार सीरियाई शरणार्थियों के लिए हर माह दी जाने वाली नकद सहायता राशि को कम करने की बाद कही. इसके पीछे भी बजट में कटौती का हवाला दिया गया.