India-Russia Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, यूक्रेन सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Russia Relation: विदेश मंत्री एस जयंकर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है, इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यूक्रेन से लेकर कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई है.

Sachin
Edited By: Sachin

India-Russia Relation: भारतीय विदेश एस जयशंकर पांच दिनों के लिए रूस दौरे पर पहुंचे हैं, यहां आज उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान पुतिन को एस जयशंकर ने पीएम मोदी के द्वारा लिखी चिट्ठी सौंपी है. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि आपको पीएम मोदी ने शुभकामनाएं भेजी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्योता दिया है और कहा कि अगर भारत के प्रधानमंत्री रूस आते हैं तो हमें बहुत खुशी होगी. 

एस जयशंकर ने पुतिन से की मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस दौरे पर पहुंचे हैं, उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन किया और एक निजी संदेश सौंपा. इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन को मंत्री मंतुरोव और लावरोव के साथ हुई मेरी चर्चा से अवगत कराया. हमारे संबंधों के आगे के विकास पर उनके मार्गदर्शन की सराहना की. 

इन मुद्दों पर चर्चा हुई

एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ सार्थक बैठक कर कई इंटरनेशनल मुद्दों से लेकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. इसी के साथ जयशंकर ने गाजा स्थिति, हिंद-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन संघर्ष, मध्य एशिया, जी20, अफगानिस्तान,  संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन समेत कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है. रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने कहा कि कहा कि सर्गेई लावरोव के साथ सार्थक और व्यापक बैठक हुई. उन्होंने कहा कि समसामयकि मुद्दों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा हुई. 

भारत और रूस के बीच बढ़ा व्यापार

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस और भारत के बीच व्यापार बढ़ रहा है, खास उच्च प्रौद्योगिकी और कच्चे तेल को लेकर तो पूरी तरीके सामंजस्य बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा व्यापार साल दर साल बढ़ रहा है और ये स्थिर भी है. इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुआ है. 

calender
28 December 2023, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो