शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के पत्यर्पण की मांग की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा बताया कि हमने औपचारिक रूप से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से आतंकी हाफिज सईद को भारत के हवाले करने की मांग की है. इसके लिए जरूरी दस्तावेज पाकिस्तान सरकार को भेजे गए हैं.
उन्होंने कहा कि वह ग्लोबल आतंकवादी है और भारत में वॉन्टेड है. हमने दस्तावेजों में उन सभी केस का जिक्र किया है, जिसके लिए हाफिज वॉन्टेड है. दरअसल, 28 दिसंबर को पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने सामने भारत की तरफ से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग उठाई गई है. इस पर भारत ने आज प्रतिक्रिया दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हाफिज सईद के बेटे सहित कट्टरपंथी संगठनों को पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी राज्य नीति के एक हिस्से के रूप में "कट्टरपंथी संगठनों" को मुख्यधारा में शामिल कर रहा है, उन्होंने कहा कि भारत स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है. क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए "गंभीर सुरक्षा निहितार्थ".
विशेष रूप से, सईद, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) का संस्थापक है. वह मुंबई में 26/11 के घातक हमलों का मास्टरमाइंड था और भारत में कई मामलों में वांछित था. उन्होंने कहा कि भारत ने सभी प्रासंगिक सहायक दस्तावेजों के साथ अनुरोध बता दिया है. बागची ने कहा, "हाफिज सईद भारत में कई मामलों में वांछित है. वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी भी है. First Updated : Friday, 29 December 2023