'ट्रूडो दे रहे खालिस्तानियों को शह', कनाडा के पूर्व मंत्री का कनाडाई PM को लेकर बयान

Canada News: खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर हिंदुओं को निशाना बनाया और उनकी पिटाई तक की. यहां तक आरोप हैं कि कनाडाई पुलिस ने भी हिंदुओं से हाथापाई की. इस बीच कनाडा में ही पीएम जस्टिन ट्रूडो का विरोध शुरू हो गया है. ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व एनडीपी प्रीमियर उज्ज्वल दोसांझ ने ट्रूडो पर बड़ा हमला बोला है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Canada News: कनाडा के मंदिर में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद बवाल मचा है. खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर हिंदुओं को निशाना बनाया और उनकी पिटाई तक की. यहां तक आरोप हैं कि कनाडाई पुलिस ने भी हिंदुओं से हाथापाई की. इस बीच कनाडा में ही पीएम जस्टिन ट्रूडो का विरोध शुरू हो गया है.  

ट्रूडो ने दिया उग्रवाद को बढ़ावा

ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व एनडीपी प्रीमियर और लिबरल प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्ज्वल दोसांझ ने ट्रूडो पर बड़ा हमला किया है. दोसांझ ने कहा कि ट्रूडो मूर्ख हैं और उन्होंने ही कनाडा में सिख उग्रवाद को बढ़ावा दिया है.

बहुतायत सिखों को खालिस्तान से लेना देना नहीं

सिख नेता उज्ज्वल ने कनाडा के अखबार नेशनल पोस्ट से बातचीत में कहा कि सिखों का एक बड़ा तबका शांत है और उन्हें खालिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. वो सिर्फ इसलिए नहीं बोलते क्योंकि उन्हें हिंसा का डर है.

ट्रूडो ही दे रहे खालिस्तानियों को शह

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में एक अलग सिख देश की मांग 1930 के दशक से उठी थी और 1970 और 1980 के बीच इसे हवा भी मिली, लेकिन वो धीर-धीरे शांत हो गई. हालांकि, अब यही स्थिति कनाडा में है और खालिस्तान समर्थकों को शह दी जा रही है. उज्ज्वल ने कहा कि ट्रूडो के चलते ही खालिस्तान समर्थक को शह मिल रही है.

calender
05 November 2024, 06:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो