चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन, लागो रैंको में मनाने गए थे छुट्टियां

Sebastian Pinera: चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई, यह हादसा उस वक्त हुई है जब वह लागो रैंको में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे.

calender

Sebastian Pinera: चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई, यह हादसा हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से हुई है. पूर्व राष्ट्रपति और एक अरबपति टाइकून के कार्यालय की ओर से यह जानकारी मीडिया को दी गई है. कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि अफसोस के साथ यह जानकारी देनी पड़ रही है कि चिली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा मौत हो गई है. जब उनकी मौत हुई उस दौरान 74 वर्षीय पिनेरा छुट्टियां मनाने के लिए लागो रैंको में पहुंचे थे. 

पूर्व राष्ट्रपति पिनेरा एक सफल व्यवसायी भी थे

दक्षिण शहर लागो रैंको में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में करीब तीन अन्य लोग बच गए हैं. वहीं, पिनेरा का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि पूर्व राष्ट्रपति पिनेरा एक सफल व्यवसायी भी रहे हैं. इसलिए उनके राष्ट्रपति कार्यकाल (2010-14) के दौरान आर्थिक विकास और बेरोजगारी में काफी गिरावट देखी गई थी. यह कार्य तब हुआ था जब देश में कई व्यापार भागीदार और पड़ोसी धीमी वृद्धि का लगातार सामना कर रहे थे. 

पिनेरा के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

पूर्व राष्ट्रपति पिनेरा के दूसरे कार्यकाल के दौरान असमानता के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन काफी देखे गए थे. जिसके कारण मानवाधिकार उल्लंघन के भी काफी गंभीर आरोप भी लगे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से नए संविधान बनाने की भी मांग की थी. बता दें कि साल 2010 के पहले कार्यकाल के दौरान अटाकामा रेगिस्तान के नीचे फंसे करीब 33 खनिकों को उनके शानदार प्रबंधन करते हुए बचा लिया था. जिसके बाद ही उनकी देशभर में काफी पॉपुलेरिटी बढ़ गई थी. यह अभियान उनका वैश्विक मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा था. इस फिल्म भी बनी थी जिसका नाम “द 33” रखा गया था.  First Updated : Wednesday, 07 February 2024