Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल कैद हैं. कई अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे इमरान खान ने सलाखों के पीछे से बड़ा दाव खेला है. रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दाखिल किया है. इमरान खान के करीबी सहयोगी जुल्फी बुखारी ने रविवार को 'एक्स' पर कहा कि इमरान खान के निर्देश पर 2024 के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के चुनाव के लिए इमरान खान का आवेदन जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पूर्व प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक समर्थन में कई लोग आगे आएंगे.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक वर्तमान चांसलर क्रिस पैटन ने वर्ष 2023 और 2024 के लिए फरवरी 2024 में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है. जिसके बाद अब नए चांसलर के चुनाव के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर का चुनाव दीक्षांत समारोह के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिनमें से सभी यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र होते हैं, जबकि दीक्षांत समारोह के दो सदस्य उम्मीदवारों को नामांकित करते हैं, लेकिन केवल वे ही उम्मीदवार होंगे जिनकी सामाजिक सेवाएं होंगी.
ऑक्सफोर्ड के कप्तान रह चुके हैं इमरान:
1972 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद, इमरान खान ने 1974 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केबल कॉलेज से दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. इसके अलावा 1974 में ही इमरान खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पहले 2005 से 2014 तक ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के पद पर थे, लेकिन 2014 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान दिसंबर 2005 में ब्रेडफोर्ड यूनिवर्सिटी के पांचवे चांस्लर थे.
एक साल से जेल में हैं इमरान:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान फिलहाल भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में पिछले एक वर्ष से जेल में बंद हैं और जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है. इमरान खान अपने खिलाफ दायर सभी मामलों को झूठा बता रहे हैं, लेकिन उन पर तोशा खाना मामला, 190 मिलियन पाउंड का भ्रष्टाचार मामला और अन्य मामले चल रहे हैं. इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव द्वारा प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था, वह पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव द्वारा पद से हटाए जाने वाले पहले प्रधान मंत्री बन गए. First Updated : Monday, 19 August 2024