Pakistan: चार साल बाद पाकिस्तान लौटे पूर्व पीएम नवाज शरीफ, लाहौर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

Pakistan:पाकिस्तान के तीन बार के रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन में चार साल के आत्म निर्वासन को पूर्ण कर आज वापस पाकिस्तान लौट चुके हैं. वे यहां चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए पहुंचे है.

calender

Pakistan:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन में चार साल के आत्म निर्वासन को पूर्ण कर आज वापस पाकिस्तान लौट चुके हैं. वे यहां चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए पहुंचे है. पार्टी के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार 73 वर्षीय नेता अपने चार्टर्ड विमान से इस्लामाबाद पहुंचे. यहां वह अपनी पार्टी और मीडिया संगठनों के 150 से अधिक लोगों के साथ लाहौर में एक रैली को संबोधित करेंगे. 

2019 के बाद अब की घर वापसी 

आपको बता दें कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोप में 14 साल की जेल की सजा काटने के दौरान स्वास्थ्य उपचार के लिए 2019 में लंदन चले गए और उसके बाद से कभी पाकिस्तान नहीं लौटे.  उन पर अभी भी दोषी है. जिसके कारण वह पाकिस्तान में दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते है.  शरीफ की कानूनी टीम के अनुसार, शरीफ का अगला लक्ष्य पाकिस्तान में  चौथी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठें. 

नवाज शरीफ के सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम शरीफ के सामने सबसे बड़ी  इस समय मुख्य विपक्षी प्रतिद्वंद्वी इमरान खान है.  इमरान खान को भी अगस्त में भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के कारण  चुनाव से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.  शरीफ की वापसी ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान आर्थिक संकट की मार झेल रहा है. गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ के 16 महीने के शासन के दौरान पाकिस्तान के हालात और भी खराब हो गए है. 

क्या बोले नवाज शरीफ?

वहीं नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तानी राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने वाले शीर्ष जनरलों से अनबन होंने के बाद उन्हें शक्तिशाली सेना के आदेश पर सरकार से बाहर कर दिया गया था. विल्सन सेंटर में साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने कहा है, 'पाकिस्तानी राजनीति के बारे में एक सदाबहार नियम यह है कि जब आप सेना की अच्छी किताबों में होते हैं तो आपके सत्ता संभालने की संभावना हमेशा अधिक होती है.  अपने लंबे राजनीतिक सफर के दौरान, सैन्य अधिकारियों के साथ शरीफ के रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखा गया है.  First Updated : Saturday, 21 October 2023