मिशेल के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जानें क्या कहा

बराक ओबामा और मिशेल के बीच तलाक की अफवाहें महीनों से उड़ रही हैं. यह तब और तेज हो गई जब बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में अकेले शामिल हुए और जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी अपनी पत्नी के बिना नजर आए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बराक ओबामा ने स्वीकार किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके दो कार्यकालों ने उनके वैवाहिक जीवन को तनावपूर्ण बना दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ रिश्तों में आई दरार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वह कभी-कभी मजेदार चीजें करके मिशेल के साथ फिर से जुड़ रहे हैं.

महीनों पहले उड़ी मिशेल और ओबामा के तलाक की अफवाहें

बराक ओबामा और मिशेल के बीच तलाक की अफवाहें महीनों से उड़ रही हैं. यह तब और तेज हो गई जब बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में अकेले शामिल हुए और जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी अपनी पत्नी के बिना नजर आए. 63 वर्षीय ओबामा से व्हाइट हाउस के बाद उनके जीवन के बारे में पूछा, जिसके बाद ओबामा ने अपनी वैवाहिक पीड़ा के बारे में बताया. 

राष्ट्रपति संस्मरण का दूसरे पार्ट पर काम जारी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अपने संस्मरण के दूसरे भाग पर काम कर रहे हैं. ओबामा के संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' का पहला भाग नवंबर 2020 में प्रकाशित हुआ था. ओबामा ने कहा कि मैं अपने राष्ट्रपति संस्मरण का दूसरा भाग पूरा कर रहा हूं, जो 50 टर्म पेपर्स के बराबर है. मेरा मतलब है, यह बस अनंत काल तक चलता रहेगा. लेकिन लोग मुझसे पूछते हैं, 'क्या आपको लिखना पसंद है?' मैं कहता हूं, 'बिल्कुल नहीं'. लेकिन जब यह पूरा हो जाता है तो मुझे लिखना अच्छा लगता है."

इसके बाद उन्होंने मिशेल के साथ अपने वैवाहिक जीवन में तनाव के बारे में बात की. ओबामा ने कहा कि मैं अपनी पत्नी के साथ गहरे तनाव में था, इसलिए मैं कभी-कभी मजेदार चीजें करके खुद को उस तनाव से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा हूं. 

कहां हुई थी ओबामा-मिशेल की पहली मुलाकात?

आपको बता दें कि ओबामा की मिशेल से मुलाकात एक लॉ फर्म में हुई थी जहां वे दोनों 1980 के दशक में काम करते थे और अंततः 1992 में वे विवाह बंधन में बंध गए. अतीत में मिशेल ने अपने वैवाहिक संघर्षों के बारे में भी खुलकर बात की है. 2022 में एक साक्षात्कार में मिशेल ने खुलासा किया कि ऐसे 10 साल थे जब मैं अपने पति को बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. उनके रिश्ते को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि ओबामा का अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि, इन दावों को पुख्ता करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है.

calender
05 April 2025, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag