HMPV Cases: कोलकाता में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का नया केस सामने आया है. यहां एक 6 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस पाया गया है. एबीपी आनंद ने बताया कि निजी अस्पताल में इलाज के बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. कोलकाता में मिले इस केस के बाद भारत में एचएमपीवी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 हो गई है। वहीं अब तक कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के दो मामले और गुजरात में एक मामला सामने आया है।
कहां-कहां मिले एचएमपीवी के केस
संक्रमित बच्चा इलाज के बाद स्वस्थ बताया जा रहा है। यह बच्चा नवंबर 2024 में अपने माता-पिता के साथ मुंबई से कोलकाता आया था। कोलकाता पहुंचने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को बुखार था. साथ ही उल्टी, पेट खराब और सांस लेने में दिक्कत जैसे अन्य लक्षण थे। यहां बच्चे का तीन सप्ताह तक इलाज चला।
इससे पहले अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने लोगों से न घबराने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वायरल संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है।
अहमदाबाद से पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कई श्वसन वायरल रोगजनकों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामलों का पता लगाया।
एडवाइजरी जारी
बढ़ते संक्रमण के बाद कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने बेंगलुरु में एचएमपीवी के दो मामले सामने आने के बाद 'घबराओ मत, सावधान रहो' शीर्षक से एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
First Updated : Monday, 06 January 2025