France new PM: फ्रांस के नए प्रधानमंत्री बने गेब्रियल अटल, जानिए कौन है नए पीएम जो खुद को बता चुके हैं 'गे'

France new PM: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल नियुक्ति किया है. फ्रांस के नए पीएम सबसे युवा पीएम हैं जो महज 34 वर्ष के है.

Gabriel Attal becomes the new Prime Minister of France:  मंगलवार 9 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नए प्रधानमंत्री का ऐलान किया है. राष्ट्रपति ने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में गेब्रियल अटल को नियुक्ति किया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री बनने से पहले गेब्रियल अटल शिक्षा मंत्री का पद संभाल रहे थे. तो चलिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.

एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे के बाद गेब्रियल बने पीएम-

फ्रांस के नए पीएम गेब्रियल अटल ने एलिजाबेथ बोर्न की जगह ली है. दरअसल, एलिजाबेथ बोर्न ने आप्रवासन की वजह से पैदा हुए हालिया राजनीतिक विवाद को लेकर पीएम पद से सोमवार को इस्तीफा दिया था. वहीं आज फ्रांस के राष्ट्रपति ने नए पीएम की घोषना करते हुए शिक्षा मंत्री  गेब्रियल अटल को पीएम नियुक्त कर दिया है. आपको बता दें कि, कई इंटरव्यू में  गेब्रियल अटल खुले तौर पर खुद को गे' बता चुके हैं.

गौरतलब है कि, एलिजाबेथ बोर्न ने मई 2022 में पीएम का पद संभाला था.ऐसे में इस मामले को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि, उनका इस्तीफा इस साल के यूरोपियन चुनाव से पहले हुआ है. मैक्रों ने एलिजाबेथ को लेकर कहा था कि, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान साहस प्रतिद्धता और दृढ़ संकल्प दिखाया है.

पीएम बनने से पहले किस पद पर रहे गेब्रियल-

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गेब्रियल अटल सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं. वे मैक्रों के साथ साल 2016 में शामिल हुए और फिर 2020-2022 तक सरकार के प्रवक्ता रहे. वहीं जुलाई 2-23 में शिक्षा मंत्री के रूप नियुक्त हुए थे. शिक्षा मंत्री का पद संभालने से पहले गेब्रियल बजट मंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे. वहीं अब पीएम के पद पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें नियुक्त किया है.

विवादों से भी रहा है गेब्रियल का नाता-

फ्रांस के नए प्रधानमंत्री बने गेब्रियल अटल अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने घोषणा की थी कि, मुस्लिम लड़कियां जो ड्रेस पहनती है उसे फ्रांस के सरकारी स्कूलों में बैन कर दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद वह काफी विवादों में घिर गए थे.

calender
09 January 2024, 07:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो