France: कौन था 17 वर्षीय नाहिल? जिसकी 'हत्या' की वजह से सुलग रहा है पूरा फ्रांस

France: 27 जून को राजधानी पैरिस के सब अर्बन नेन्तेरे में पुलिस अफसर ने नाहिल नाम के एक लड़के को गोली मार दी है, इसी को लेकर ये दंगे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

फ्रांस की राजधानी पैरिस समेत पूरा देश बीते 3 दिनों से खतरनाक हिंसा की चपेट में है. इस हिंसा का एक ही कारण की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि एक 17 वर्षीय लड़के का कत्ल इसके पीछे का कारण है. बता दें कि 27 जून को राजधानी पैरिस के सब अर्बन नेन्तेरे में पुलिस अफसर ने नाहिल नाम के एक लड़के को गोली मार दी है, इसी को लेकर ये दंगे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं है. 

नाहिल को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी मां मशाल लेकर सड़कों पर निकल पड़ी थी. इस घटना के बाद से ही फ्रांस में दंगे फैल गए. दंगा इस कदर फैल गया कि पूरा फ्रांस इस हिंसा का शिकार हो गया है. चारों और अंधाधुंध फायरिंग और लूट मच रही है. इतना कुछ जानने के बाद आपके मन में एक विचार आया होगा कि आखिर कौन था नाहिल? जिसकी मौत पर पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शन शुरू चल रहे हैं. साथ ही हजारों की तादाद में लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. तो चलिए बताते हैं कि नाहिल कौन था?

नाहिल कौन था?


17 वर्षीय किशोर नाहिल को 27 जून यानी (मंगलवार) को एक पुलिस अफसर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना ने फ्रांस के कम आयु और बहु- जातीय उपनगरों में पुलिस व्यवस्था और नस्लीय प्रोफाइलिंग के बारे में लंबे वक्त से चली आ रही शिकायत तो फिर से जीवित कर दिया है.


इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कैसे नाहिल की हत्या हुई, 17 वर्षीय नाबालिग नाहिल कार चला रहा था तो पुलिस वालों ने उसे रोका. नाहिल के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर वह भागने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान पुलिस ने उस पर गोली चला दी. जिसके बाद उसकी कार आगे टकरा गई और मौके पर मौत हो गई. फ्रांस के इस दंगे को रोकने के लिए लगभग 50 हजार पुलिस फोर्स तैनात है लेकिन प्रदर्शनकारियों के मन में किसी भी तरह का डर दिखाई नहीं दे रहा है. दंगे के तीसरे दिन लगभग 300 के करीब पुलिस वाले घायल हो गए, तो वहीं हजारों की तादाद में लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं. 

 

 
इलेक्ट्रीशियन क्यों बनना चाहता था नाहिल ?


नाहिल की मां ने बताया कि उसका पढ़ने में मन नहीं लगता था इसलिए उसने इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए कॉलेज में दाखिला लिया, आगे मां ने बताया कि नाहेल मंगलवार को घर से निकलते समय उन्हें चूमकर गया था. पर कुछ ही मिनट पर ऐसा हो जाएगा उन्होंने काफी सपने में भी सोचा नहीं था. बता दें, कि पुलिस ट्रैफिक चेक से बचने के लिए भागते वक्त उसे पॉइंट- ब्लैक पर गोली मार दी गई.

calender
01 July 2023, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो