Francois Bayrou होंगे फांस के नए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति मैक्रों ने किया ऐलान

Prime Minister of France : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद पिछली सरकार को सत्ता से बेदखल कर नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया है. इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के नए प्रधान मंत्री के रूप में फ्रेंकोइस बायरू के नाम का ऐलान किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Prime Minister of France: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांकोइस बायरू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 73 वर्षीय बायरू मोडेम पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें राजनीतिक अस्थिरता के बीच नई सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव के बाद पिछली सरकार को हटाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.

बायरू फ्रांस में स्थिरता बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. उन्हें यूरोपीय संघ से जुड़े एक पुराने मामले में हाल ही में बरी किया गया है, जिससे उनके राजनीतिक करियर को नई ऊर्जा मिली है.

अविश्वास प्रस्ताव के बाद बदली सरकार

पिछले नौ दिनों में फ्रांस की राजनीतिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पिछली सरकार को हटाने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने फ्रांस्वा बायरू को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया. बायरू, जो लंबे समय से फ्रांसीसी राजनीति का हिस्सा रहे हैं, अब सरकार बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मैक्रों के छठे प्रधानमंत्री बने बायरू

फ्रांस में प्रधानमंत्री बदलने का सिलसिला जारी है. बायरू मैक्रों के छठे प्रधानमंत्री हैं और इस साल चौथे. उनके पूर्ववर्ती मिशेल बार्नियर ने केवल तीन महीने तक इस पद पर सेवा की थी, जो फ्रांस के इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए.

फ्रांस की स्थिरता पर जोर

फ्रांस्वा बायरू का राजनीतिक अनुभव उन्हें इस समय के लिए उपयुक्त बनाता है. राष्ट्रीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न होने के कारण, उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है. बायरू को हाल ही में यूरोपीय संसद के धन दुरुपयोग के आरोपों से बरी कर दिया गया, जिससे उनकी छवि मजबूत हुई है.

calender
13 December 2024, 05:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो