भारत के खिलाफ आतंक फैलाने वाले को मिली आजादी, 17 साल बाद जेल से रिहा, बांग्लादेशी कोर्ट का फैसला

International news: बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व बीएनपी मंत्री अब्दुस सलाम पिंटू को रिहा कर दिया है, जिन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से आतंकवादियों की भर्ती और प्रशिक्षण में मदद की थी. शेख हसीना की हत्या की साजिश के दोष में अब्दुस सलाम पिंटू को 17 साल की सजा हुई थी.

calender

बांग्लादेश की अदालत ने मंगलवार को भारत-विरोधी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के पूर्व मंत्री अब्दुस सलाम पिंटू को जेल से रिहा कर दिया. अब्दुस सलाम पर पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (HuJI) को सहायता देने का आरोप था. उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) और बांग्लादेश में आतंकियों को फंडिंग और हथियार मुहैया कराए. 

शेख हसीना पर हमले का मुख्य आरोपी

2004 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में अब्दुस सलाम को दोषी ठहराया गया था और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. लेकिन हाल ही में उन्हें अदालत ने दोषमुक्त कर दिया.

HuJI को दी सहायता

अब्दुस सलाम पिंटू ने HuJI को हथियार खरीदने, भर्ती करने और प्रशिक्षण देने में मदद की. जांच अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने POK और बांग्लादेश के मदरसे के छात्रों को हथियार और विस्फोटक चलाने का प्रशिक्षण दिलवाया.

BNP नेताओं का समर्थन

जब शेख हसीना की सरकार को HuJI ने अपने मिशन में बाधा मानते हुए निशाना बनाया, तब 2001 में सत्ता में आई BNP सरकार ने HuJI को समर्थन दिया. अब्दुस सलाम और उनके साथी मंत्री लुत्फ़ुज्ज़मान बाबर ने आतंकियों की सहायता के लिए अपने भाई मौलाना ताजुद्दीन को पाकिस्तान भेजने में मदद की. 

भारत में आतंकी गतिविधियां

HuJI ने भारत में कई आतंकी हमले किए हैं, जिनमें 2006 में वाराणसी कोर्ट बम धमाके, 2007 में अजमेर शरीफ दरगाह पर हमला और 2011 में दिल्ली बम धमाके शामिल हैं. यह संगठन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है. 

इस्लामवादियों को रिहाई

अब्दुस सलाम पिंटू और लुत्फ़ुज्ज़मान बाबर जैसे नेताओं की रिहाई से यह सवाल उठता है कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में कट्टर इस्लामवादी नेताओं को क्यों छोड़ा जा रहा है. हाल ही में अल-कायदा से जुड़े संगठन अंसारुल्ला बांग्ला टीम (ABT) के प्रमुख जशिमुद्दीन रहमानी को भी रिहा किया गया. 

वहीं, पाकिस्तान-समर्थित HuJI का "ब्लीड इंडिया विद अ थाउजेंड कट्स" डॉक्ट्रिन भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. First Updated : Tuesday, 24 December 2024