Friendship Day: 'तेरे जैसा यार कहां', इजरायल ने दी इसी लाइन के साथ भारत को शुभकामनाएं
इजरायल और भारत की दोस्ती देख दुनिया के कई देश हैरान हैं. इसके पीछे की असली वजह पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बढ़िया संबंध है. भारत और इजरायल की दोस्ती मजबूत होने के पीछे की असली वजह हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर किया गया हमला है. क्योंकि इसके बाद ही दिन-प्रतिदिन दोनों की मित्रता बढ़ती चली गई. मगर इसकी पूरी कहानी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़िए.
इजरायल-हमास युद्ध की वजह से ईरान से लेकर पूरे मध्य-पूर्व एशिया में तनाव भरा माहौल देखा जा रहा है. अभी हाल ही में हमास चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेह की मौत ने इजरायल और ईरान के बीच की जंग में घी डालने का काम कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि कभी भी ये दोनों देश आपस में महायुद्ध कर सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में इजरायल ने अपने पसंदीदा मित्र भारत को फ्रेंडशिप डे पर बिल्कुल फिल्मी तरीके से बधाई दी है. इजरायली दूतावास से खबर मिली है कि एक ग्रैफिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें इजरायल और भारत की मित्रता की कुछ अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है.
इजरायल ने पोस्ट के माध्यम से दी बधाई
इजरायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारत को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दी है. जिस पोस्ट में लिखा है कि "तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना" इजरायल ने आगे लिखा कि मेरे प्रिय मित्र भारत आपको Friendship Day की हार्दिक बधाई. हमारी मित्रता लगातार आगे बढ़ती रहे, हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024. इजरायल के इस मैसेज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. यह पोस्ट भारत स्थित इजरायली दूतावास ने की है. वहीं इजरायल की तरफ से भारत को दी गई इस तरह की बधाई इजरायल और भारत की बढ़ती दोस्ती की पहचान है.
🎶तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना 🎶
— Israel in India (@IsraelinIndia) August 4, 2024
Wishing our dear friend, India, a very Happy #FriendshipDay! 🇮🇳🤝🇮🇱
May our ever-strengthening friendship & #GrowingPartnership touch greater heights.#FriendshipDay2024 pic.twitter.com/1OfnXsxweh
PM मोदी और नेतन्याहू की अनोखी मित्रता
इजरायल और भारत की गहरी मित्रता के पीछे पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का हाथ है. इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. बता दें कि साल 2023 के 7 अक्टूबर को जब हमास के आतंकवादियों ने 5000 रॉकेट हमला बोल दिया था. तब भारत ही वह देश था जिसने हमले को आतंकी कहते हुए निंदा की थी. इस हमले में करीब 1250 इजरायलियों की मौत हो गई थी. इसके बाद देखा गया कि भारत और इजरायल की दोस्ती और अधिक मजबूत होते चली गई.