इजरायल-हमास युद्ध की वजह से ईरान से लेकर पूरे मध्य-पूर्व एशिया में तनाव भरा माहौल देखा जा रहा है. अभी हाल ही में हमास चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेह की मौत ने इजरायल और ईरान के बीच की जंग में घी डालने का काम कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि कभी भी ये दोनों देश आपस में महायुद्ध कर सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में इजरायल ने अपने पसंदीदा मित्र भारत को फ्रेंडशिप डे पर बिल्कुल फिल्मी तरीके से बधाई दी है. इजरायली दूतावास से खबर मिली है कि एक ग्रैफिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें इजरायल और भारत की मित्रता की कुछ अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है.
इजरायल ने पोस्ट के माध्यम से दी बधाई
इजरायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारत को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दी है. जिस पोस्ट में लिखा है कि "तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना" इजरायल ने आगे लिखा कि मेरे प्रिय मित्र भारत आपको Friendship Day की हार्दिक बधाई. हमारी मित्रता लगातार आगे बढ़ती रहे, हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024. इजरायल के इस मैसेज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. यह पोस्ट भारत स्थित इजरायली दूतावास ने की है. वहीं इजरायल की तरफ से भारत को दी गई इस तरह की बधाई इजरायल और भारत की बढ़ती दोस्ती की पहचान है.
PM मोदी और नेतन्याहू की अनोखी मित्रता
इजरायल और भारत की गहरी मित्रता के पीछे पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का हाथ है. इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. बता दें कि साल 2023 के 7 अक्टूबर को जब हमास के आतंकवादियों ने 5000 रॉकेट हमला बोल दिया था. तब भारत ही वह देश था जिसने हमले को आतंकी कहते हुए निंदा की थी. इस हमले में करीब 1250 इजरायलियों की मौत हो गई थी. इसके बाद देखा गया कि भारत और इजरायल की दोस्ती और अधिक मजबूत होते चली गई.
First Updated : Sunday, 04 August 2024