साल 2024 में भारत, अमेरिका जैसे दुनिया सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों समेत ब्रिटेन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे तमाम देशों में आम चुनाव हुए. अगले साल भी कई देशों में चुनाव होने वाले हैं. इनमें कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देश शामिल हैं. आईए जानते हैं किन-किन देशों में होंगे चुनाव.
कनाडा ट्रूडो की कुर्सी खतरे में
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की रेटिंग लगातार गिरती जा रही है. इस बीच लिबरल पार्टी के नेताओं ने ट्रूडो से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है. बता दें कि अगले साल अक्तूबर में कनाडा में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ट्रूडो की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने लीडर जगमीत सिंह ने खुद ही ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर दी. वे नए साल पर सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में अल्बनीज के लिए खतरा
ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज़ और उनकी लेबर सरकार के लिए भी अगले साल होने वाले चुनावों में चुनौती मिलने वाली है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अक्टूबर में उनकी अप्रूवल रेटिंग सबसे निचले स्तर पर आ गई है. हालांकि, कंजर्वेटिव पार्टी के लिए भी कुछ खास नहीं होने वाला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में किसी को भी बहुमत मिलने की संभावना के आसार नहीं हैं. राइट लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन ने पसंदीदा पीएम के रूप में अल्बनीज़ की बराबरी पर आ गए हैं.
दक्षिण कोरिया में भी हो सकते हैं चुनाव
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पर महाभियोग की संभावना बढ़ गई है, जिनके मार्शल लॉ लगाने के कदम ने दुनिया को चौंका दिया, लेकिन कोरिया की संसद में मार्शल लॉ का कानून गिर गया. जिसके बाद इसे वापस ले लिया गया. देश की संसद ने तब से उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया है, इससे उनकी राष्ट्रपति शक्ति और कर्तव्यों को निलंबित कर दिया गया है. यदि संवैधानिक न्यायालय यून को बर्खास्त करने का फैसला करता है, जिसके लिए उसके पास 180 दिन हैं तो 60 दिनों के भीतर आम चुनाव कराने होंगे.
दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव
दिल्ली और बिहार में दो महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. संदिग्ध शराब नीति घोटाले के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद दिल्ली चुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए लिटमस टेस्ट होगा. बिहार में नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल के लिए सीएम की कुर्सी को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
2025 में यहां होंगे चुनाव
अफ्रीका
कैमरून
गैबॉन
आइवरी कोस्ट
मलावी
सेशेल्स
तंजानिया
टोगो
कनाडा
चिली
बोलीविया
बेलीज
इक्वाडोर
गुयाना
होंडुरास
जमैका
एशिया
फिलीपींस
सिंगापुर
बांग्लादेश
दक्षिण कोरिया
यूरोप
बेलारूस
जर्मनी
आयरलैंड
लिकटेंस्टीन
पोलैंड
रोमानिया
ओशिनिया
ऑस्ट्रेलिया
टोंगा
वानुअतु
2024 में भारत समेत इन देशों में हुए चुनाव
साल 2024 भारत, अमेरिका जैसे दुनिया सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों समेत ब्रिटेन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे तमाम देशों में आम चुनाव हुए. भारत में नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी, रूस में राष्ट्रपति पुतिन का लगातार 5वीं बार शासन में वापस आना और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत ने वर्ल्ड ऑर्डर बदलने का काम किया. First Updated : Monday, 23 December 2024